रायपुर

भीड़-भाड़ वाले इलाकों से चुराए 60 मोबाइल, सौ होते तो नेपाल जाकर बेचने की तैयारी थी, तीन युवक गिरफ्तार
29-Jan-2022 5:37 PM
भीड़-भाड़ वाले इलाकों से चुराए 60 मोबाइल, सौ होते तो नेपाल जाकर बेचने की तैयारी थी, तीन युवक गिरफ्तार

किराये पर मकान देने वाले पर भी कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 29 जनवरी। राजधानी से चुराए गए या फिर गुम हो चुके मोबाइल फोन देश के बार्डर के रास्ते से नेपाल में खपाए जा रहे हैं। तेलीबांधा पुलिस के हत्थे चढ़े एक गिरोह से इसका खुलासा हुआ है। एक आरोपी के पकड़े जाने के बाद उसके सहयोगी की तलाश में पुलिस छापेमारी की तैयारी में है। अभी तक इस गिरोह से सिर्फ पचास मोबाइल बरामद हुआ है जबकि जांच में पकड़े गए आरोपी ने पांच सौ मोबाइल फोन चुराने के लक्ष्य के साथ रायपुर दस्तक देने की पुष्टि की है। अब मुख्य आरोपी की तलाश तेजी से है। आशंका है मुख्य बाजारों में इस गिरोह ने फेरी लगाकर लाखों रुपये के और हेंडसेट चुराए हैं, जिसे नेपाल तक ले जाने सौदा तय किया गया है। तेलीबांधा पुलिस की जांच में यह तथ्य सामने आए हैं जब आरोपी ने नेपाल के चोर बाजार से सीधे कांटेक्ट होने की पुष्टि की है। नेपाल से ही मोबाइल चोरी के लिए गिरोह को स्टाक जुटाने का जिम्मा सौंपा गया था। गिरोह के मेंबर अभी तक दस लाख रुपये कीमती चोरी के फोन के साथ बेनकाब हो सके। तेलीबांधा के एक किराए के मकान में संदिग्धों के जमावड़े की सूचना मिलने के बाद छापेमारी कार्रवाई में एक शख्स ने अपना नाम राज नोनिया उर्फ नुनिया निवासी वर्धमान पश्चिम बंगाल तथा दो लडक़ों ने साहेबगंज झारखण्ड का निवासी होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा कमरे की तलाशी लेने पर कमरे में अलग - अलग कंपनियों के मोबाईल फोन सहित कई महंगे दामों के मोबाईल फोन भी रखा होना पाया गया। टीम के सदस्यों द्वारा मोबाईल फोन रखने के संबंध में लडक़ों से बिल अथवा अन्य वैध दस्तावेज की मांग कर प्रस्तुत करने कहा तब चोरी पकड़ी गई।

लॉक डाउन के पहले रायपुर में रेकी

मोबाइल चोर गैंग पाकिटमारी में माहिर है। तेलीबांधा टीआई सोनल ग्वाला ने बताया, शर्ट की जेब में रखे मोबाइल को चंद सेकंड में गायब कर देते हैं। साहेबगंज में एक गांव के ज्यादातर लोग देशभर में घूम-घूमकर मोबाइल चोरी करते हैं। भीड़ भाड़ वाले जगहों में जाकर लोगों के पॉकेट व बैग में रखें मोबाईल फोन को चोरी करते है।

फरार आरोपी बड़ा सौदेबाज

घटना में संलिप्त मुख्य सरगना साहेबगंज झारखण्ड निवासी प्रेम नोनिया सहित गौतम फरार है, जिनकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हरसंभव प्रयास किये जा रहे है।  चाईल्ड लाईन रायपुर की टीम राजनांदगांव तक पीछा करने के बाद भी प्रेम नोनिया चकमा देकर फरार हो गया।

अपराधी गैंग को पनाह देने वाले मकान मालिक पर भी इस बार केस दर्ज किया गया है। मकान मालिक मालिक चंद्र प्रकाश धीवर को धारा 188 के तहत में नोटिस जारी किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news