रायपुर

प्रतिबंध के बाद भी मटन विक्रय, दुकान सीलबंद
30-Jan-2022 4:38 PM
प्रतिबंध के बाद भी मटन विक्रय, दुकान सीलबंद

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर,  30 जनवरी।
आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के निर्वाण दिवस पर राज्य शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आदेशानुसार नगर निगम स्वास्थ्य विभाग द्वारा रायपुर नगर निगम के सम्पूर्ण परिक्षेत्र में मांस - मटन विक्रय पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया था, प्रतिबन्ध के बावजूद नगर निगम जोन क्रमांक 9 के तहत आने वाले क्षेत्र में दो मटन चिकन के दुकानों को खोलकर मटन चिकन विक्रय किये जाने से सम्बंधित जनशिकायत प्राप्त होते ही सम्बंधित जोन क्रमांक 9 के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जोन कार्यपालन अभियन्ता हरेंद्र कुमार साहू के निर्देश पर मोवा ओवरब्रिज के पास खान मटन शाप तथा दलदल सिवनी पानी टंकी के पास झटका मटन शॉप पर कार्रवाई करते सील बंद किया गया।

उक्त दोनों दुकाने प्रतिबन्ध के बाद भी खुली पाई गई थी, जिसमें मटन विक्रय किये जाने की जनशिकायत सही मिलने पर जोन  स्वच्छता पर्यवेक्षक भोला तिवारी की उपस्थिति में टीम ने तत्काल संबंधित मटन दुकान को बंद करवाकर ताला लगाकर सीलबंद करने की कड़ी कार्यवाही की।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news