रायपुर

यह कोहरा नहीं, धूल का गुबार है-नेशनल हाईवे 53 रसनी के पास रोज ऐसे ही हालात
30-Jan-2022 8:00 PM
यह कोहरा नहीं, धूल का गुबार है-नेशनल हाईवे 53 रसनी के पास रोज ऐसे ही हालात

रायपुर,  30 जनवरी। निर्माण में गुणवत्ता की अनदेखी से उखड़ रहे नेशनल हाईवे 53 ( रायपुर- महासमुंद) में सुधार कार्य शुरू कर दिया गया है। लेकिन रोड निर्माण का काम लोगों के मुसीबत बन गया है। जहां निर्माण हो रहे वहां पर धुल के गुबार की वजह से लोगों का गुजरना मुश्किल हो गया है।

रसनी के पास डामर को उखाडक़र नयी परत चढ़ाई जा रही है। जिससे दोपहिया वाहन चालकों  काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं सफाई कार्य करने से धूल कोहरे की तरह छाया रहता है। निर्माण में लगे ठेकेदार पानी तराई नहीं करते। इस लापरवाही का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news