रायपुर

दर्जनभर ठिकाने आबकारी के राडार पर, टिकरापारा से 5 पेटी जब्त, 1 गिरफ्तार
30-Jan-2022 9:10 PM
दर्जनभर ठिकाने आबकारी के राडार पर, टिकरापारा से 5 पेटी जब्त, 1 गिरफ्तार

शुष्क दिवस के मौके पर पुराने कोचियों के ठिकानों पर नकेल

छत्तीसगढ़ संवाददाता

रायपुर, 30 जनवरी। शुष्क दिवस के मौके पर शराब के अवैध कारोबार करने वाले दजर्नभर कोचियों के ठिकाने आबकारी की राडार में है। पुराने सौदेबाजों की लंबी चौड़ी सूची तैयार करने के बाद छापेमारी तेज हो गई है।

इसी कड़ी में आबकारी विभाग ने शहर के टिकरापारा इलाके में भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र के एक मकान में दबिश देकर 5 पेटी शराब बरामद किया। टिकरापारा में रहने वाले मुकेश बंसीवाला के घर में रखी  02 पेटी आर सी 01 पेटी रॉयल स्टैग 02 पेटी ब्लेंडर प्राइड विदेशी शराब फॉर सेल एमपी जब्त की। प्रकरण बनाकर आरोपी की गिरफ्तारी की गई।

िजला आबकारी उपायुक्त अनिमेष नेताम ने बताया, शुष्क दिवस को देखते हुए 26 जनवरी के बाद रविवार को भी नजरें जमाई गई थी। कई टीमों को सक्रिय रहने कहा गया। इस बीच मुखबीर के जरिए पुराने सौदेबाजों का रिकार्ड खंगाला। टिकरापारा के एक ठिकाने पर सूचना मिलते ही वहां टीम ने शराब की बरामदगी की। आरोपी मुकेश के विरूद्ध गैरजमानती धारा में प्रकरण दर्ज करते हुए आबकारी एक्ट 34(2),59 क, 36 अधिनियम के तहत में कार्रवाई की। इसके पूर्व सचिव सह आबकारी आयुक्त निरंजन दास एवं प्रबंध संचालक ए. पी.त्रिपाठी सभी जिलों में सर्किल अफसरों की बैठक लेकर सख्त निर्देश जारी कर चुके हैं।

रविवार को शराब के अवैध कारोबार के खुलासे में   के द्वारा दी गई निर्देश के तारतम्य में एवं कलेक्टर रायपुर श्री सौरभ कुमार तथा उपायुक्त आबकारी ज़िला रायपुर श्री अनिमेष नेताम के मार्गदर्शन में सहायक जिला आबकारी अधिकारी नीलम किरण सिंग, जीआर आड़े, आबकारी उप निरीक्षक पंकज कुजूर , नेतराम सिंह राजपूत, मुख्य आरक्षक संतोष दुबे, पुरषोत्तम साकार,आरक्षक सिमोन मिंज, कमलेस्वरी देवांगन शामिल रहे।

50 लाख से ज्यादा का टारगेट

राजधानी में शुष्क दिवस के मौके पर 50 लाख रुपये से ज्यादा के अवैध कारोबार टारगेट है। जिस तरह से मामले पकड़े जा रहे हैं ऐसी संभावना जताई जा रही है। आबकारी विभाग की टीम ने ही 26 जनवरी के मौके पर एक दिन पहले अभनपुर में भरेंगाभाटा चौक के पास से बड़ा स्टॉक बरामद किया था। अज्ञात तस्कर एक निर्माणधीन पुल के नीचे 40 पेटी गोवा शराब छिपाकर रखे हुए थे। बता दें डीडी नगर थाना पुलिस की कार्रवाई में भी 48 पेटी शराब बरामद किया गया था। दो से तीन प्रकरणों में लाखों रुपये के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ हुआ।

सूचनाओं पर कार्रवाई

शुष्क दिवस के मौके पर सूचनाओं पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है। शराब के अवैध कारोबार करने वालों की धरपकड़ के लिए मुखबीर लगाए गए हैं। कार्रवाई जारी रहेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news