रायपुर

मैसेंजर में चेट के बाद लिव इन रिलेशन फिर ब्लेकमेलिंग
30-Jan-2022 9:10 PM
मैसेंजर में चेट के बाद लिव इन रिलेशन फिर ब्लेकमेलिंग

बिलासपुर की युवती ने रायपुर में दर्ज कराई रिपोर्ट

छत्तीसगढ़ संवाददाता

रायपुर, 30 जनवरी। फेसबुक ट्रेक पर दोस्ती और फिर लिव इन रिलेशन के एक केस में ब्लेकमेल करने का मामला सामने आया है। रायपुर पुलिस ने बिलासपुर में रहने वाली युवती की शिकायत पर गुजरात के एक युवक  के खिलाफ में केस दर्ज किया है। जल्द आरोपी की गिरफ्तरी होगी। युवती ने गंज थाना आकर एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी का नाम बलदेव परमार मौर्या निवासी कच्छ गांधीधाम गुजरात बताया है।

पुलिस के मुताबिक आरोपी बलदेव का इंस्ट्राग्राम में कोटा बिलासपुर में रहने वाली एक युवती से परिचय हुआ था। मैसेंजर में दोनों चेट करते हुए करीब आ गए। युवती से दोस्ती कर लेने के बाद आरोपी ने उसे लिव इन रिलेशन में रहने के लिए मना लिया। पहली बार रायपुर आकर बलदेव ने सबसे पहले वीआईपी रोड स्थित एक होटल में युवती को बुलाया। चार दिनों तक दोनों यहीं साथ में रहे। बलदेव बाद में अपने घर लौट गया। कुछ समय के बाद युवती को बलदेव के पहले से शादीशुदा होने और उसका बच्चा होने के बारे में पता चला। इसके बाद युवती ने संबंध रखना छोड़ दिया। बलदेव फिर से बार-बार फोन में संपर्क करने लगा। बलदेव ने कुछ दिनों बाद युवती की बहन को फोन लगाकर उसके पास अश£ील फोटो होने की जानकारी दी।

युवती का कहना है दूसरी बार बलदेव के आने  के बाद दोनों स्टेशन रोड स्थित एक होटल में ठहरे हुए थे। सोए रहने के दौरान आरोपी बलदेव ने अपने मोबाइल फोन से अश£ील फोटो खींच लिया। इसके बाद बहन को फोन लगाकर अपने पास फोटो होने की जानकारी दी। युवती ने बताया, बलदेव ने बदनाम कर देने की धमकी देते हुए कुछ फोटो इंस्ट्राग्राम में भी वायरल कर दिए। इस तरह से ब्लेकमेल करते हुए मानसिक रूप से परेशान किया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी बलदेव मौर्या के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की पुष्टि की।

जुआरी पकड़ाए, नगदी जब्त

आरंग पुलिस ने रविवार को पांच जुआरियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से नगदी रकम भी बरामद की।  पुलिस ने बताया, एक दिन पहले जुआरियों के फड़ जमाने की सूचना मिली थी। ग्राम चपरीद नालीपार के पास कुछ जुआरी रूपया पैसा का दांव लगाने तास पत्ती के साथ जमा हुए थे। मौके पर दबिश देते हुए लकेश साहू निवासी कागदेही, तोताराम निषाद ,अनिल मांडले, मुकेश मांडले निवासी ग्राम रसौटा थाना खरोराओंकार साहू निवासी तुलसी को पकड़ा। इनके पास तलाशी लेने पर नगदी रकम 4540/-रू बरामद हुए।

सभी के खिलाफ में जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news