रायपुर

पदोन्नति में आरक्षण की मांग, एससी एसटी अधिकारी कर्मचारी 4 फरवरी को करेंगे प्रदेश स्तरीय आंदोलन
31-Jan-2022 5:05 PM
पदोन्नति में आरक्षण की मांग, एससी एसटी अधिकारी कर्मचारी 4 फरवरी को करेंगे प्रदेश स्तरीय आंदोलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 31 जनवरी। प्रदेश के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति और विभिन्न आरक्षित वर्ग के अधिकारी- कर्मचारी पदोन्नति में आरक्षण की मांग को लेकर चार फरवरी को प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन के साथ पैदल मार्च, जल सत्याग्रह के साथ राहुल गांधी और मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंंगे। आरक्षण बचाओ संघर्ष मोर्चा और सर्व आदिवासी समाज के बैनर तले गुरु घासीदास संस्कृति भवन, राजेंद्र नगर में एससी एसटी अधिकारियों कर्मचारियों की 30 जनवरी को हुई बैठक में इस संबंध में प्रस्ताव पारित किया गया। इसके साथ ही तीन फरवरी को कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी से मुलाकात करके पदोन्नति में आरक्षण को समस्या से अवगत कराने का निर्णय लिया गया।

बैठक में आरक्षण बचाओ संघर्ष मोर्चा के मुख्य संयोजक सुरेश दिवाकर, प्रदेश अध्यक्ष मोहन बंजारे, शिव सारथी, प्रेम सारथी, राधेश्याम टंडन, जितेन्द्र कुमार पटले, डॉ. डीके धृतलहरे, अशोकपाटिल, सुभाष पर्ते, विजय सुरेन्द्र मेश्राम, मनीष रात्रे, प्रवीण माहेश्वरी, शंभू सतनामी और विजय कुर्रे भी मौजूद थे।

काली पट्टी लगाकर काम करेंगे कर्मचारी

नियमितीकरण, महंगाई भत्ता समेत अपनी लंबित मांगों को लेकर प्रदेशभर के कर्मचारी-अधिकारी सोमवार को काली पट्टी लगाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। यह प्रदर्शन ब्लॉक स्तर पर होगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news