रायपुर

राहुल को बुलाकर नंबर बढ़ाने के चक्कर में है बघेल-रमन
31-Jan-2022 5:06 PM
राहुल को बुलाकर नंबर बढ़ाने के चक्कर में है बघेल-रमन

सीमित सोच वाले बघेल नहीं समझ पाएंगे, वार मेमोरियल में अमर जवान ज्योति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर,  31 जनवरी। दिल्ली में अमर जवान ज्योति को शिफ्ट करने और रायपुर में एक और ज्योति प्रज्जवलित करने को लेकर राजधानी में राजनीति सरगरम बनी हुई है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 3 तारीख को अमर जवान ज्योति प्रज्जवलित करने रायपुर आ रहे हैं।

दिल्ली में ज्योति शिफ्ट करने को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री मोदी पर सीधा निशाना साधा है। उन्होंने इसे मोदी की विचारधारा से जोड़ा है। इस पर पलटवार करते हुए पूर्व सीएम रमन सिंह ने आज कहा कि एक सीमित दायरे की सोच का दूसरा नाम है भूपेश बघेल। डॉ. सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने वार मेमोरियल में दीप प्रज्जवलित करने का एतिहासिक कदम उठाया है, जो उनकी समझ में नहीं आ रहा है। रायपुर में एक और दीप प्रज्जवलन पर रमन सिंह ने कहा कि वो (बघेल) सिर्फ और सिर्फ अपने नेताओं को खुश करने के लिए क्या-क्या हो सकता है। 24 घंटे इसी में लगे रहते हैं। राहुल गांधी के आने का अवसर और कारण दूसरा है। राहुल को बुलाकर बघेल अपने नंबर बढ़ाने के चक्कर में है।

 इसी मुद्दे पर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने भी एक के बाद एक 2 ट्वीट कर कांग्रेस पर पलटवार किया है। पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम को टैग करते हुए चंद्राकर ने सार्वजनिक बहस की चुनौती दे दी है। चंद्राकर ने लिखा मोहन मरकाम उर्फ गुरू जी स्वतंत्रता संग्राम में छत्तीसगढ़ के एक भी कांग्रेसी का नाम बताए, जिसने शाहदत दी हो, क्योंकि जिन्होंने शाहदत दी है वो कांग्रेसी नहीं थे। इसलिए हो जाए सार्वजनिक बहस। भूपेश बघेल के बयान को ट्वीट करते हुए चंद्राकर ने लिखा छत्तीसगढ़ सरकार के वजीर ए आला बिल्कुल सही कह रहे हैं। राष्ट्र की सेवा और एक परिवार की चाकरी में अंतर तो होगा ही। बस कुछ महीने और। इस पर कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ भाजपा सत्ता सुख से वंचित है। कमीशन खोरी से संचालित है। भूपेश बघेल जी सही कह रहे हैं। बस गांधीजी के हत्यारे गोडसे और अंग्रेजों से पेंशन पाने वाले सावरकर के अनुयायी नहीं समझ पा रहे है। देश बेचना और चीन के सामने कांपना राष्ट्र सेवा कब से हो गया। तड़ी पार की चाकरी करने वालों से सलाह नहीं चाहिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news