रायपुर

स्पा सेंटरों की जांच बंद, देह व्यापार के दलालों ने जमाया कब्जा, बड़ा रैकेट सक्रिय
31-Jan-2022 5:08 PM
  स्पा सेंटरों की जांच बंद, देह व्यापार के दलालों ने जमाया कब्जा, बड़ा रैकेट सक्रिय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 31 जनवरी। लॉकडाउन हटने के बाद से शहर में स्पा सेंटरों की जांच पूरी तरह से बंद हो गई है। इसके चलते यह कारोबार फिर से फलने-फूलने लगा है। रविवार देर रात चौबे कॉलोनी में की गई कार्रवाई से एक बड़े रैकेट का खुलासा हुआ है।

चौबे कॉलोनी में अवैध व्यापार संलिप्त स्पा संचालिका सहित 7 युवतियां और 2 युवक मौके से गिरफ्तार किए गए हैं। इस बड़ी कार्रवाई के बाद अब वरिष्ठ अधिकारियों ने बारी-बारी से स्पा सेंटरों की जांच करने निर्देश दिए हैं। यहां अवैध गतिविधियों की शिकायत मिलने पर पुलिस ने मारा छापा। थाना सरस्वती नगर में पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।

आवाजाही बढऩे के बाद लोगों ने की शिकायत

ओडिशा मुंबई से युवतियों को बुलाकर शहर में सेक्स कारोबार की सौदेबाजी चल रही है। पिछले कुछ दिनों से इस इलाके में ऐसी हलचल को देखते हुए आसपास के लोगों ने पुलिस को शिकायत की थी। अक्सर छुट्टी के दिनों में इस स्पा सेंटर के आसपास युवकों की भीड़ और आवाजाही ज्यादा रहती थी। आए दिन नए चेहरों के देखे जाने के बाद स्थानीय लोगों ने सीधे वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को शिकायत की।

संदिग्ध सूचनाओं पर छापेमारी का संकट

शहर के तमाम थानों में महिला सुरक्षा बल का अभाव है। इस वजह से तात्कालिक संदिग्ध सूचनाएं मिलने के बाद भी त्वरित कार्रवाई मुश्किल है। महिला सुरक्षा बल की तंगी की वजह से कार्रवाई पर प्रभाव पड़ा है। ज्यादातर सुरक्षा बलों का वक्त कानून व्यवस्था संभालने में निकल जाता है जिसका फायदा दलाल गिरोह इस पर सेंटरों के जरिए उठाने में लगे हुए हैं।

चौबे कॉलोनी में हुई कार्रवाई

(संचालिका समेत 3 लड़किया छत्तीसगढ़ से हैं तथा 1 बिहार , 1 प बंगाल, 2 ओडिशा से हैं।)

2. दो युवक

तुषार अग्रवाल (24)कोटा रायपुर, विवेक अग्रवाल (29)महेश कॉलोनी गुढिय़ारी रायपुर।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news