रायपुर

गर्वित फाउंडेशन ने कुष्ठ आश्रम में किए निशुल्क राशन वितरण
31-Jan-2022 6:26 PM
गर्वित फाउंडेशन ने कुष्ठ आश्रम में किए निशुल्क राशन वितरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 31 जनवरी। गर्वित फाउंडेशन रायपुर और डेली फीडिंग प्रोग्राम के तहत फीडिंग इंडिया बाय जोमेटो के द्वारा जरुरतमंद लोगों को नि:शुल्क राशन सामग्री उपलब्ध करवा रही है। सोमवार को रायपुर के जिला चिकित्सालय परिसर पंडरी में कुष्ठ परिवार को हर माह मुफ्त राशन दिया जाएगा। छत्तीसगढ़ में चैनल पार्टनर के रुप में गर्वित फाउंडेशन छत्तीसगढ़ द्वारा कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया गया।

गर्वित फाउंडेशन छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष विजय लहरे के कहा की डेली फीडिंग प्रोग्राम के तहत कुष्ठ रोगी परिवार को मुफ्त राशन दिया गया रायपुर के गंगा कुष्ठ सेवा समिति द्वारा निर्मित बस्ती जिला चिकित्सालय परिसर पंडरी में जरूरतमंद और गरीब परिवार को हर महा राशन देने का अभियान शुरू किया। उन लोगों को फायदा पहुंचाने का लक्ष्य रखा है, जिसमे सोमवार को 117 परिवारों को राशन दिया गया है।

छत्तीसगढ़ में हर जरूरतमंद लोगों को मुफ्त राशन देने का प्रयास है, जो आर्थिक रूप से कमजोर और निशक्त है। संस्था ने इस कार्यक्रम को पायलेट प्रोजेक्ट के रुप में छत्तीसगढ़ के अभी कुछ जगहों से शुरुवात किया है। भविष्य में सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में हितग्राहियों को लाभ मिलेगा।

जोमेटो के तरफ से उनकेे आडिटर ने बताया कि छत्तीसगढ़ में गर्वित फाउंडेशन के साथ इस प्रोजेक्ट को बड़े रूप में करने का लक्ष्य रखा गया है। गर्वित फाउंडेशन के माध्यम से हम समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सकते हैं।

इस कार्यक्रम को संचालित करने में गर्वित फाउंडेशन के अध्यक्ष विजय लहरे और महासचिव पुष्पेंद्र कुमार गजेंद्र, सदस्य अमित सोनवानी, गजेंद्र डहरिया, कमलेश लहरे व संतराम उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news