रायपुर

सटोरियों पर लगाम रखने छापे, देहात तक खुला नेटवर्क
01-Feb-2022 5:27 PM
सटोरियों पर लगाम रखने छापे, देहात तक खुला नेटवर्क

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 1 फरवरी।
शहर में सट्टा कारोबार पर लगाम कसने पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है। शहर के कई ठिकाने में सटोरिए दबोचे गए हैं। वरिष्ठ अफसरों की जांच निर्देश के बाद जब पुलिस कार्रवाई पर निकली है तो स्थिति ने चौंका दिया है। घनी आबादी वाले हिस्से ही नहीं बल्कि इस बार सटोरियों ने देहात के इलाकों से भी पर्चियां देकर कमाई का नेटवर्क जमाया है। कोतवाली,विधानसभा, खरोरा और माना  जैसे क्षेत्र में सटोरियों के पकड़े जाने के बाद में उनसे नगदी रकम भी बरामद किए गए हैं। खरोरा के आजाद चौक बुडेरा के पास घेरा बंदी किया गया हां से  फेबिन जोसफ पिता एम.जे.जोसफ उम्र 26 साल गौरा गौरी चौक के पिछे खरोरा को पकड़ा गया। दांव लागाकर अवैध रूप से सटटा पटटी लिखना स्वीकार किया। उसके पास से कागज की आठ पर्चियां जब्त की। नगदी रकम 2180 रूपये एवं एक नग डाट पेन जब्त किया। माना पुलिस की कार्रवाई में इंदरमन नामक व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई। शितला चौक मंदिर हसौद निवासी इंदरमन के संदिग्ध ठिकाने का पता चला था जहां से आरोपी हर दिन सट्टा कारोबार को अंजाम देने में लगा हुआ था। सोमवार को पुलिस ने छापेमारी कर उसके ठिकाने से सट्टा पट्टी की पर्ची पेन, एवं 1280 रूपये नगदी रकम बरामद किए। कोतवाली के गांधी नगर कालीबाडी के पास  ईमरान खान सा. प्रकाश किराना स्टोर्स के सामने नेहरू नगर अशोक जाल गांधी नगर थाना सिटी कोतवाली को पकड़ा गया। इनके पास से भी कागज की पर्ची में अंको को लिख कर अंको में लोगो से रूपये/पैसों का हार-जीत दाव लगाकर सट्टा खिलाया जा रहा था। मौके से दोनों के पास से नगदी रकम लगभग डेढ़ हजार रुपये व सट्टा पर्ची जब्ती की। विधानसभा के दोंदेकला क्षेत्र में भी पेट्रोल पंप के पास  योगेश गेंण्ड्रे और सूरज कुमार लहरे को दबोचा गया। दोदेंकला के रहने वाले है। अंकों के माध्यम से पैसे के हारजीत का दाव लगाकर कल्याण नामक सट्टा खिला रहे थ। इनके पास से ताशी में सट्टा पर्ची के साथ नगदी रकम 15020/- रूपये बरामद किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news