रायपुर

दिन दहाड़े घर घुसकर हमला, सभी थाने से मुचलके पर छूटे, कार्रवाई का विरोध
01-Feb-2022 5:33 PM
दिन दहाड़े घर घुसकर हमला, सभी थाने से मुचलके पर छूटे, कार्रवाई का विरोध

मौदहापारा में हुई घटना का वीडियो वायरल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 1 फरवरी।  
मौदहापारा इलाके में एक परिवार को घर घुसकर मारपीट करते हुए चोट पहुंचाने की कोशिश हुई है। एक युवक को जहां पर दो से तीन लोगों ने बेदम पिट दिया वहीं बीच बचाव करने महिलाओं से भी बदसलूकी की।
मामला थाना पहुंचने के बाद पुलिस ने जमानतीय धाराओं में कार्रवाई कर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया। आरोपियों के जब मुचलका में रिहाई किए जाने की खबर मिली कि प्रार्थी परिवार से महिलाओं ने पुलिस कार्रवाई का विरोध करते हुए थाना का घेरंाव कर दिया। मामला मौदहापारा थाने का है। यहां नगर निगम जोन तीन के सहायक राजस्व निरीक्षक शेख शमीम ने एफआई दर्ज कराते हुए आसिफ और समर नामक युवकों के खिलाफ में मारपीट करने का केस दर्ज किया है। शेख के बताए अनुसार 31 जनवरी को लगभग दोपहर 2.30 बजे छोटे भाई शेख मुख्तार ने मोबाईल फोन के जरिये सूचना दी कि मौसी का लडका हम्जा सुल्तान के साथ कुछ लोग बेवजह मारपीट करने पहुंचे है। यह सुनकर प्रार्थी तत्काल घर पहुंचा। यहां दामाद अजीम कुरैशी भी आया हुआ था हमलावर युवकों ने उसे भी हाथ, मुक्का, लात व पास में पडे तौल वाला बाट से मारने लगे। प्रार्थी का कहना है, जब मेरे द्वारा बीच बचाव करते समय मुझे भी मां बहन की अश्लील गाली गलौच करते हुए मारपीट की गई। जिससे मेरे बांये आंख के नीचे गाल में अजीम कुरैशी के बांये भुजा में तथा मेरी मौसी फरीदा सुल्तान के दाहिने पैर के घुटने के पास व हम्जा सुल्तान के चेहरे पर चोटें आई। इस मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने मारपीट करने वाले दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया। मंगलवार को प्रार्थी पक्ष ने आरोप लगाया कि पुलिस ने दबाव में आकर जमानतीय धारा में कार्रवाई करते हुए खानापूर्ति की है। जबरन घर घुसकर मारपीट करने व तोडफ़ोड़ करने वालों के खिलाफ अतिरिक्त धाराओं में कार्रवाई नहीं की। परिवार से मारपीट करने का विडियो भी वायरल हुआ है। दिन दहाड़े आरोपी गुंडागर्दी करते दिखे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news