रायपुर

राजनांदगांव के पास नान इंटरलाकिंग से जुड़ेगी तीसरी लाइन, 4 फरवरी तक ट्रेनें रहेंगी रद्द
01-Feb-2022 5:38 PM
  राजनांदगांव के पास नान इंटरलाकिंग से जुड़ेगी तीसरी लाइन, 4 फरवरी तक ट्रेनें रहेंगी रद्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 1 फरवरी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव एवं कलमना के बीच तीसरी रेल लाइन में विद्युतीकरण  एवं पानियाजॉब रेलवे  स्टेशन को नॉन इंटरलोकिंग से जोडऩे  का कार्य होना है। यह कार्य 3 से 4 फरवरी, तक किया जाएगा इस वजह से कुछ  ट्रेनों को रद्द किया गया है ।

रद्द होने वाली गाडिय़ां

3 से 4 फरवरी,  तक दुर्ग से  चलने वाली 08741 दुर्ग-गोंदिया मेमू स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी।  3 से 4 फरवरी,  तक गोंदिया से चलने वाली 08743 गोंदिया-ईतवारी मेमू स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी ।

3 से 4 फरवरी,  तक ईतवारी से चलने वाली 08744 ईतवारी-गोंदिया मेमू स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी ।  3 से 4 फरवरी,  तक गोंदिया से चलने वाली 08742 गोंदिया-दुर्ग मेमू स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी । 2, 3 एवं 4 फरवरी,  तक गोंदिया से चलने वाली 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी । 3, 4 एवं 5 फरवरी,  तक झारसुगुड़ा से चलने वाली 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी । 3 एवं 4 फरवरी,  को बरौनी एवं गोंदिया से चलने वाली 15231/15232 बरौनी- गोंदिया- बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन गोंदिया एवं दुर्ग के बीच रद्द रहेगी ।

3 एवं 4 फरवरी,  को रायगढ़ एवं गोंदिया से चलने वाली 12069/12070 रायगढ़- गोंदिया- रायगढ़ जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन गोंदिया एवं दुर्ग के बीच रद्द रहेगी।

26 फरवरी तक सिकंदराबाद-दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस

में 2 अतिरिक्त स्लीपर कोच

रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर सुविधा व  अधिकाधिक यात्रियों को कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने  दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने दरभंगा एक्सप्रेस में  दो अतिरिक्त कोच की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। रेलवे से जारी सूचना के अनुसार यह सुविधा गाड़ी संख्या 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा में, सिकंदराबाद से 01 फरवरी  से 26 फरवरी  तक तथा गाड़ी संख्या 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद में, दरभंगा से 4 फरवरी  से 1 मार्च  तक उपलब्ध रहेगी । इस सुविधा की उपलब्धता से स्लीपर कोच में यात्रा करने वाले अधिकाधिक यात्री लाभान्वित होंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news