रायपुर

ओमिक्रॉन के अब तक 43 केस, पर रिपोर्ट आने से पहले ही सब ठीक हो गए
01-Feb-2022 5:44 PM
ओमिक्रॉन के अब तक 43 केस, पर रिपोर्ट आने से पहले ही सब ठीक हो गए

कोरोना संक्रमण में आ रही कमी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 1 फरवरी। प्रदेश में अब तक ओमिक्रॉन के 43 केस आए हैं। खास बात यह है कि ओमिक्रॉन वेरिएंट के चपेट में आए सभी लोग रिपोर्ट आने से पहले ही स्वस्थ हो गए। जनवरी में सवा दो सौ से अधिक लोगों की कोरोना से मौत हुई है। ये सभी डेल्टा, और अन्य वेरिएंट से प्रभावित थे।

कोरोना पीडि़तों के सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भुवनेश्वर भेजे गए थे। जितने भी सैंपल भेजे गए थे, उनमें से ज्यादातर डेल्टा वायरस की चपेट में आए थे। जीनोम सिक्वेंसिंग में अब तक कुल 43 लोगों में ओमिक्रॉन वायरस की पुष्टि हुई है। डायरेक्टर (महामारी) डॉ. सुभाष मिश्रा ने ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा में बताया कि अब तक जितने भी ओमिक्रॉन की चपेट में आए थे, वो सभी होम आइसोलेशन में ही ठीक हो चुके  हैं। रिपोर्ट आने से पहले ही ये सभी स्वस्थ हो गए।

बताया गया कि ओमिक्रॉन वायरस तेजी से फैलता जरूर है, लेकिन खतरनाक बिल्कुल नहीं है। प्रदेश में जनवरी माह में सवा दो सौ अधिक लोगों की कोरोना से मृत्यु हुई है। जिनमें से ज्यादातर लोग डेल्टा वेरिएंट की चपेट में आए थे। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार उम्मीद से कम लोगों को अस्पताल पहुंचने की जरूरत पड़ रही है। अस्पतालों में बेड पर्याप्त संख्या में उपलब्ध है। न सिर्फ रायपुर बल्कि आदिवासी और अन्य जिलों में भी किसी तरह की आपाधापी की स्थिति नहीं है। अस्पतालों में दवाईयां और बिस्तर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। मुश्किल से एक फीसदी लोगों को ही अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत पड़ रही है।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि धीरे-धीरे कोरोना के केस में कमी आ रही है। इस माह के आखिरी तक सामान्य स्थिति होने की उम्मीद है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news