रायपुर

अभनपुर के देहात में चोरों का उत्पात, दुकानों में सेंध
02-Feb-2022 4:25 PM
अभनपुर के देहात में चोरों का उत्पात, दुकानों में सेंध

रायपुर, 2 फरवरी। अभनपुर थाना क्षेत्र के देहात इलाकों में चोर गैंग सक्रिय है।  यहां बाजार में चोरों ने धमक देकर आधा दर्जन दुकानों में सेंधमारी की कोशिश की। एक जगह चोर गिरोह शटर का ताला तोडऩे में कामयाब रहा। यहां से गल्ले में से नगदी रकम के साथ कपड़े के बंडल चुरा लिए।  

जामगांव निवासी अशोक कुमार सिन्हा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। अशोक की  पत्नि नैन बाई सिन्हा ब्यूटी पार्लर चलाती है ।31 दिसंबर की रात में दुकान बंद कर घर चले गए थे। अगले दिन जब सुबह साढ़े सात बजे लौटे तब देखा कि दुकान का सामान कपड़े और बाकी दूसरे सामान बिखरे पड़े थे। लाकर टुटा हुआ है लाकर में रखा दुकान का पैसा करीबन 38000 रूपये नही था। बिक्री हेतु बच्चो एवं बड़ों के रेडीमेंट पेंट शर्ट तथा कुछ नई साडिय़ा कीमत करीबन 6000 रूपये गायब थे। इस तरह से चोरों ने कपड़ों के बंडल को भी चुरा लिया। प्रार्थी ने बताया अज्ञात चोर छत में चढकर उपर टावर के दरवाजे का सिटकीनी तोडक़र अंदर प्रवेश किया।  जांच के दौरान में मालूम हुआ है, झुमुक सेलून, श्याम आटो सेन्टर तथा देवेन्द्र कृषि केन्द्र में भी ताला तोडक़र चोरी की कोशिश।

टिकरापारा में महिला के जेवर साफ किए
मठपुरैना निवासी संगीता चौधरी के यहां भी अज्ञात चोरों ने नगदी समेत महंगे जेवरात चुरा लिए। चोरों ने महिला की मौजूदगी में वारदात को अंजाम दिया। महिला ने पड़ोस में रहने वालों पर चोरी का संदेह जताया। देर रात पड़ोस में रहने वाले संतोष धु्रव और वैभव साहू घर में घुसे थे। महिला का कहना है, लगभग 12 बजे घर के हाल में सो गई थी। साढ़े 3 बजे बरतन गिरने की आवाज होने पर जाग गयी । हाल का गेट खोलीकर जब वह बाहर निकली तभी पड़ोसियों को छत की तरफ से भागते देखा। संदेहियों ने कमरे का पुरा सामान अस्त व्यस्त कर दिया था। घर में रखे पर्स से नगदी रकम 10,000 रू गायब मिले। इसके अलावा एक सोने का अंगुठी, टुल किट सुटकेस नही था । प्रार्थिया ने सुबह होने के बाद थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news