रायपुर

फिर बदल रहा मौसम, सरगुजा, बिलासपुर में ओले, रायपुर में बारिश के संकेत
02-Feb-2022 4:34 PM
फिर बदल रहा मौसम, सरगुजा, बिलासपुर में ओले, रायपुर में बारिश के संकेत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 2 फरवरी। छत्तीसगढ़ में आज और कल मौसम में परिवर्तन देखने मिलेगा । मौसम विभाग के अनुसार बुधवार शाम से मौसम में बदलाव देखने मिल सकता है । दरअसल, हवा की दिशा में बदलाव होने की वजह से गुरुवार को सरगुजा और बिलासपुर संभाग में बारिश के साथ ओलावृष्टि के आसार हैं। रायपुर समेत मध्य इलाके में  हल्की बारिश भी हो सकती है। अभी प्रदेश में उत्तर-पश्चिम से हवा आ रही है, जिसकी वजह से तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोत्तरी हो रही है।  अभी रायपुर में दिन का अधिकतम तापमान एक डिग्री ज्यादा और रात का न्यूनतम पारा सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है। बुधवार को हवा की दिशा दक्षिण होते ही इसमें तेजी से बढ़ोतरी होगी और गुरुवार को पश्चिमी विक्षोभ का असर भी प्रदेश में नजर आएगा।

मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा के मुताबिक बारिश का मुख्य क्षेत्र उत्तर हो सकता है। इसका थोड़ा प्रभाव रायपुर समेत आसपास के मध्य इलाके में भी देखने मिल सकता है। शुक्रवार से मौसम में पुन: बदलाव का अनुमान है और हवा की दिशा फिर से बदलने की वजह से न्यूनतम तापमान में गिरावट की स्थिति बन सकती है।

 बता दे कि पिछले चौबीस घंटे में बलरामपुर में सबसे कम 7. 1 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया था। अंबिकापुर को छोडक़र प्रदेश के अन्य प्रमुख शहरों में न्यूनतम तापमान दस डिग्री सेल्सियस से अधिक रिकार्ड किया गया है, जो सामान्य से अभी भी कम है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news