रायपुर

कार के लिए जमा कराए पांच लाख फिर दिया धोखा, एफआईआर दर्ज
02-Feb-2022 4:35 PM
कार के लिए जमा कराए पांच लाख फिर दिया धोखा, एफआईआर दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 2 फरवरी। अपने परिचित को कार बेचने का झांसा देकर 5.35 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। खमतराई क्षेत्र में रहने वाले एक शख्स ने एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस के मुताबिक प्रार्थी का नाम डी ललित कुमार निवासी शिवानंद नगर है। उसके परिचित लक्ष्मण कुमार दसारी ने धोखाधड़ी की वारदात की है। पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार लक्ष्मण कुमार दसारी ने पिछले साल जुलाई महीने में ललित को अपने किसी परिचित आनंद कोतला  निवासी खमतराई की कार दिलाने फोन पर बातचीत की थी। सस्ते दाम पर कार दिलाने की बात कहते हुए स्वयं को मारूति कंपनी का मैनेजन होना बताया। ललित ने बताया, कोतला को स्काई ऑटो मोबाईल रायपुर की मैनेजर जया सिंह से मिले और उनकी बातचीत फोन के माध्यम से आरोपी लक्ष्मण दसारी से करवाए एवं मारूति ब्रेजा लेने का विचार किया। इस दौरान ललित ने लक्ष्मण देसारी के खाते में डक्यूमेंटेशन के लिए 5410/- रूपये तथा बुकिंग अमाउंट के रूप में 11,000/- रूपये आरटीजीएस के माध्यम से जमा कराए।  (11,000/-) लक्ष्मण कुमार दसारी ने स्काई ऑटो के खाते में अंतरित कराया जिसका बकायदा रसीद मिला।

पुलिस का कहना है, मैनेजर जया सिंह के द्वारा दी गई, इसके बाद लक्ष्मण दसारी के द्वारा और रकम जमा करने कहे जाने पर मैंने डब्ल्यू आर एस कलोनी रायपुर ब्रांच के अपने एस बी आई खाता क्रमांक 31382227856 से  1 लाख एवं 80 हजार, 20 हजार रूपये आरटीजीएस के माध्यम से लक्ष्मण कुमार दसारी के बैंक खाता क्रमांक 50100212401719 में अंतरित किए। लक्ष्मण कुमार दसारी के कहने पर फिर से 1,80,000/- रूपये नगद सौंपे। इस तरह से कुल 5,35,410/- रूपये का भुगतान कर दिया। वाहन कार की डिलीवरी के लिए प्रार्थी को तारीख दी गई लेकिन बाद में ललित के साथ धोखा हो गया। प्रार्थी के ऑटो मोबाईल के स्टाफ से संपर्क करने पर पता चला कंपनी में  लक्ष्मण कुमार दसारी की ओर से कोई भी दस्तावेज ई-मेल एवं शेष रकम नहीं दिया गया। लक्ष्मण कुमार दसारी ने आश्वासन दिया कि वाहन एवं शेष राशि प्राप्त हो जाएगी, लेकिन उसने स्काई ऑटो के खाते में कोई रकम जमा नहीं की, स्काई ऑटो मोबाईल में संपर्क करने पर वहां से1,91,000/- रूपये चेक के माध्यम से लौटा दिया गया लेकिन गाड़ी दिलाने वाले लक्ष्मण कुमार दसारी ने शेष रकम हड़प लिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news