रायपुर

राहुल के लिए तगड़ा घेरा, 10 आईपीएस समेत 30 अफसर और 2 हजार जवान तैनात
02-Feb-2022 4:36 PM
 राहुल के लिए तगड़ा घेरा, 10 आईपीएस समेत 30 अफसर और 2 हजार जवान तैनात

900 से ज्यादा जवानों के साथ कार्यक्रम स्थल में ड्यूटी फिक्स

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 2 फरवरी। गुरूवार को राहुल गांधी के आगमन के पहले साइंस कॉलेज परिसर को हाईसिक्योरिटी जोन में तब्दील कर दिया गया है। सुरक्षा की बागडोर संभालने के लिए करीब दस आईपीएस अफसर समेत 40 राज्य पुलिस सेवा के अफसर भी मोर्चा संभालने तैनात रहेंगे। रायपुर व दुर्ग आईजी पूरी सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग करेंगे। राज्य शासन के निर्देश के मुताबिक लगभग सभी विभागों से अफसरों की ड्यूटी लगाई गई है। जिला कलेक्टोरेट से भी सभी विभाग के उप संचालक साइंस कॉलेज मैदान की वीआईपी ड्यूटी के लिए हाजिर होंगे। इसके पहले सोमवार को पुलिस ने ट्रेफिक रूट प्लान जारी करते हुए पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित की है। मंगलवार को सिविल लाइंस स्थित डायल 112 कैंपस में वरिष्ठ अफसरों की बैठक बुलाई गई। जिले के बाहर से आए सभी गैजेटेड अफसर भी बैठक में शामिल हुए। कार्यक्रम के एक दिन पहले साइंस कॉलेज मैदान में बाहरी लोगों की एंट्री बंद होगी। साइंस कॉलेज मैदान में 30 से 40 हजार लोगों की भीड़ के आने का अनुमान है। कांग्रेस के सभी विधायकों के विधानसभा क्षेत्र से लोग पहुंचेंगे। सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने एवं वीआईपी एवं सामान्य वाहन चालकों के बीच सुगम सुचारू व्यवस्था हेतु यातायात पुलिस रायपुर द्वारा रूट मैप तैयार है। वीवीआइपी , वीआईपी एवं सामान्य नागरिकों के वाहनों के लिए अलग-अलग मार्ग एवं पार्किंग स्थल निर्धारित किया गया है।

राजपत्रित अफसरों के साथ वरिष्ठ आईपीएस अफसरों की ड्यूटी तय की गई है। नौ सौ से ज्यादा सुरक्षा बलों के साथ व्यवस्था संभाली जाएगी।

- तारकेश्वर पटेल,

 एएसपी सिटी

गुरूवार के लिए ये होगा रूट चार्ट

बलोदा बाजार, महासमुंद सरायपाली-बसना, धमतरी, गरियाबंद की ओर से आने वाले वाहन चालक एनएच 53 एवं एनएच 30 होकर रिंग रोड नंबर 1 से टाटीबंध होकर महोबा बाजार से यूनिवर्सिटी गेट के सामने निर्धारित पार्किंग स्थल पहुंचेंगे।

दुर्ग-भिलाई, राजनांदगांव, कबीरधाम, बिलासपुर, मुंगेली की ओर से कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु आने वाले वाहन चालक एनएच 53 एवं एनएच 30 से होकर टाटीबंध चौक से पार्किंग स्थल बस डिपो एवं यूनिवर्सिटी गेट के भीतर गाडिय़ां पार्क कर सकेंगे।

रायपुर शहर से कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहन चालक जी.ई. रोड से होते हुए आश्रम तिराहा होकर निर्धारित एनआईटी पार्किंग स्थल एवं आयुर्वेदिक कॉलेज पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करेंगे।

शासकीय अधिकारी-कर्मचारी एवं प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया वाहन साइंस कॉलेज ग्राउंड स्थित गोरे हॉस्टल पार्किंग में अपना वाहन पार्क करेंगे।

वीवीआइपी एवं वीआईपी रिंग रोड नंबर 1 से होकर रायपुरा , ओवरब्रिज से यू-टर्न होकर ठाकुर बार टर्निंग से रोहणीपुरम हॉस्टल चौक से साइंस कॉलेज आ सकेंगे। ऑडिटोरियम एवं प्रैक्टिस हॉकी ग्राउंड के सामने पार्किंग सुनिश्चित।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news