रायपुर

राहुल ने चलाया चाक, बस्तर कैफे में तीखुर शेक पीया, सीताफल से आइस्क्रीम, सुनते ही बोले-अनूठी पहल
03-Feb-2022 5:15 PM
राहुल ने चलाया चाक, बस्तर कैफे में तीखुर शेक पीया, सीताफल से आइस्क्रीम, सुनते ही बोले-अनूठी पहल

बस्तर डैनेक्स का जैकेट भी पहना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 3 फरवरी। सासंद राहुल गांधी ने आज राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में राज्य के विकास पर आधारित विभागों की प्रदर्शनी का घंटेभर से अधिक अवलोकन किया। हर विभाग के डोम में गए, और वहां लोगों से चर्चा कर उन योजनाओं से मिल रहे लाभ की जानकारी ली। राहुल ने इलेक्ट्रिक चाक पर दीया बनाया, तो सीताफल से आइक्रिम बनाने की विधि से प्रभावित हुए। उन्होंने कहा कि सीताफल से आय एक अनूठी पहल है। बस्तर कैफे में राहुल ने तीखुर से शेक पीया। राहुल ने दंतेवाड़ा की महिलाओं द्वारा तैयार बस्तर डैनेक्स कॉटन की भी सराहना की। राहुल के  महिलाओं से एक जैकेट भी खरीदा इस भ्रमण के दौरान सीएम भूपेश बघेल, और अन्य विभागीय मंत्री साथ थे।

बस्तर डोम के अवलोकन के दौरान सर्व छत्तीसगढिय़ा समाज एकता परिसर  के प्रतिनिधियों से आत्मीय भेंट की।

दंतेवाड़ा जिले के निवासी 12 अलग-अलग समाज के लोगों की सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों हेतु एक विशाल परिसर में भवन हेतु मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 5 एकड़ भूमि का आवंटन किया। यह कार्य विभिन्न समाजों के लोगों को सामाजिक एवं सांस्कृतिक रूप से एकजुट करेगा। गांधी ने मुख्यमंत्री की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि सामाजिक सौहार्द, समरसता और एकता को बढ़ावा देने के लिए यह सराहनीय पहल की गई है।

कोदो, कुटकी और रागी की प्रोसेसिंग यूनिट को भी देखा

सांसद राहुल गांधी ने कोदो, कुटकी और रागी की प्रोसेसिंग यूनिट का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने श्री गांधी को बताया कि छत्तीसगढ़ में मिलेट फसलों को बढ़ावा देने के लिए मिलेट मिशन प्रारंभ किया गया है। जिसके तहत इन फसलों के उत्पादक किसानों से कोदो, कुटकी और रागी की समर्थन मूल्य पर खरीदी की जा रही है। साथ ही कोदो, कुटकी और रागी की फसल लेने वाले किसानों को 10 हजार रूपए प्रति एकड़ इनपुट सब्सिडी राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत देने का प्रावधान किया गया है।

सुकमा हाईड्रो सिंचाई प्रणाली को सराहा

बिना बिजली और बिना अन्य ईंधन के मिल रही है 24 घंटे सिंचाई सुविधा सांसद राहुल गांधी ने आज साईंस कॉलेज के मुख्य कार्यक्रम स्थल में लगाई गई विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने बस्तर अंचल के सुकमा जिले के गिरदाल पारा हाइड्रो पावर बेस्ड पंपिंग स्किम इरिगेशन प्रोजेक्ट की सराहना की। जल संसाधन विभाग द्वारा विकास प्रदर्शनी के डोम में इसका मॉडल प्रदर्शित किया गया है। यहां बिना बिजली और बिना अन्य ईंधन के 24 घंटे सिंचाई होती है। इससे सैकड़ों किसान लाभान्वित हो रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे साथ रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news