रायपुर

गोदावरी इस्पात व फार्चुन मेटालिक में हादसे, फर्नेस भट्टी में ब्लास्ट, पिघला लोहा गिरने से 3 की मौत
03-Feb-2022 5:24 PM
गोदावरी इस्पात व फार्चुन मेटालिक में हादसे, फर्नेस भट्टी में ब्लास्ट, पिघला लोहा गिरने से 3 की मौत

हादसे की सूचना मिलने पर धरसींवा थाना में मामला दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 फरवरी।
सिलतरा-धरसींवा स्थित गोदावरी पावर एंड इस्पात कंपनी में बीते दिनों पिघला हुआ गर्म लोहा दो मजदूरों में गिर गया। लोहे की चपेट में आकर दोनों गंभीर रूप से झुलस गए। कंपनी प्रबंधन की ओर से मजदूरों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई। दूसरे मजदूर की हालत गंभीर बताई गई है।

पुलिस ने घटना की सूचला मिलने के बाद कंपनी प्रबंधन के खिलाफ में धारा 287, 337, 304 ए के तहत अपराध पंजबीद्ध किया। प्रार्थी ओमप्रकाशराम निवासी वार्ड नं 38 की सूचना देने पर मर्ग कायम किया। प्रार्थी के बताए अनुसार 31 जनवरी की सुबह की है। सुबह छह बजे ड्यूटी के लिए यशवंत कुमार और सहयोगी राजेंद्र सिंहर काम करने पहंचे थे। भ_े के सामने काम करने के दौरान ऊपर से अचानक गर्म पिघला हुआ लोहा दोनों के ऊपर गिर गया। जब दोनों गर्म लोहे की चपेट में आए मौके पर ही बेसुध हो गए। दोनों का बदन बुरी तरह से झुलस गया।

हादसा होने के तुरंत बाद इस्पात में मौजूद बाकी कर्मचारी झुलसे मजदूरों को अस्पताल ले जाने रवाना हुए। जीई रोड स्थिति निजी अस्पताल में मजदूरों को भर्ती कराया गया। 02 फरवरी की सुबह लगभग 11.40 बजे यशवंत की मृत्यु हो गई। दूसरे मजदूर राजेंद्र सिंह की स्थिति गंभीर बताई गई। मालूम हुआ है जिस वक्त मजदूर काम पर जुटे थे, सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं कराए गए थे। कंपनी मे कार्य करने वाले कर्मचारियो को पर्याप्त सुरक्षा उपकरण उलब्ध कराये बिना लापरवाही पूर्वक ढंग से काम कराया जा रहा था। परिणाम स्वरूप उक्त घटना घटित हुआ है।  प्रार्थी का आरोप है पूरे घटनाक्रम के लिए कंपनी के ऑक्यूपायर (अधिभोगी) जिम्मेदार है।

दूसरी ओर धरसींवा थानातंर्गत कपसदा स्थित फार्चुन मेटालिक कंपनी में फर्नेस ब्लास्ट होने से चपेट में आकर दो मजदूरोंकी जान चली गई। काम करने के दौरान यह ब्लास्ट हुआ। गर्म केमिकल की चपेट में आने के बाद मजदूरों के झुलस जाने की वजह से उनकी मौत हो गई। मृत मजदूरों के नाम का नाम कपिल कुमार सिंह मूल निवास रोहतास बिहार और भूपेंद्र पटेल मूल निवासी बेलवा कुरमीया रींवा बताया गया है। मामले में मर्ग कायम कर पुलिस ने जानकारी दी।

कंपनी के खिलाफ में धारा  287,304 ए के तहत अपराध दर्ज किया। पुलिस के बताए अनुसार घटना दोनो मृतक 3 जनवरी की रात 11.40 बजे फार्चुन मेटालिक कंपनी कपसदा में काम कर रहे थे। फर्नेस क्रमांक 5 के पास काम करने के दौरान ही अचानक से भ_ी में केमिकल ब्लास्ट हो गया।]

ब्लास्ट होने के बाद रात में कर्मचारियों के बीच अफरा-तफरी मच गई। गर्म केमिकल की चपेट में आए दोनों मजदूर जख्मी होकर मौके में ही गिर पड़े। बदन के कई हिस्से झुलस जाने के बाद अस्पताल में उपचार शुरू होने के पहले ही उनकी मौत हो गई। मजदूरों के चपेट में आ जाने के बाद बाकी स्टाफ ने भ_ी में काम बंद कर दिया। तत्काल सहयोगियों ने धरसींवा थाना पुलिस को खबर की। फर्नेंस भ_ी के पास से ज आद्योगिक स्वास्थ्य एंव सुरक्षा विभाग रायपुर से प्राप्त जांच रिपोर्ट में फर्नेस भ_ी को तैयार करने के पूर्व आवश्यक सावधानी नही बरती गई।

सुरक्षित कार्य प्रणाली तैयार नही किया गया। स्क्रैब में नमी को जांच किये बिना फनेर्श में काम चल रहा था। इस वजह से गंभीर हादसा हो गया। मशीनरी कार्य व सुरक्षा व्यव्स्था में शिफ्ट इंचार्ज के द्वारा लापरवाही बरतने के कारण यह घटना बताई गई।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news