रायपुर

बीएसएनएल अफसर बनकर ठग लिए दो लाख
03-Feb-2022 5:25 PM
बीएसएनएल अफसर बनकर ठग लिए दो लाख

रायपुर, 3 फरवरी। बीएसएनएल अफसर बनकर कोतवाली इलाके में एक युवक से ऑन लाइन फ्राड का केस सामने आया है। पुलिस ने शंकर झा की शिकायत पर एफआईआर दर्ज किया है। पेंशनबाड़ी निवासी शंकर को दो फरवरी को फोन आया था।
अज्ञात फोन नंबर से संपर्क करने वाले ने खुद को भोपाल से होना बताया। उसने कहा कि बीएसएनएल सिम नंबर बंद होने वाला है। उस नंबर को बरकरार रखने के लिए जैसा कह रहे हैं वैसा करना होगा। नंबर बंद होने के डर से शंकर ने वैसा ही किया जैसा अज्ञात ने दूसरे फोन से कहा। इस दौरान प्रार्थी के मोबाइल में एक ओटीपी नंबर पहुंचा। अज्ञात शख्स ने फोन में इस ओटीपी नंबर को मैसेज करने कहा।  प्रार्थी ने ओटीपी नंबर की जानकारी दूसरे फोन पर दी, थोड़ी देर बाद ही खाते से रकम कटने की जानकारी मिली। किस्त में प्रार्थी के खाते से करीब दो लाख रुपये निकल गए। इस मामले में पुलिस को जानकारी देने के बाद धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news