रायपुर

50 हजार लोगों ने रात अंधेरे में गुजारी
29-Jul-2024 3:58 PM
50 हजार लोगों ने रात अंधेरे में गुजारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 29 जुलाई।
बीती रात शंकर नगर के फीडर-2 में बड़ा फाल्ट होने से कई इलाकों में रातभर बिजली गुल रही।प्रगति नगर, आदर्श नगर, एटी क्लासिक,  अशोका रत्न और वीआईपी इस्टेट समेत कई कालोनियां अंधेरे में डूबी रहीं। सीएसईबी के कर्मचारी और इंजीनियर रात 12 बजे से सुबह तक फाल्ट नहीं सुधार पाए। पिछले चार पांच दिनों हो रही बारिश  से उमस और  मच्छरों की वजह से इलाके के पचास हजार लोगों को  पूरी रात जाग कर काटनी पड़ी। वहीं रत जगा के कारण कई बच्चों को आज स्कूल गोल करना पड़ा। 

उधर सीएसईबी ,फाल्ट सुधारने के बजाए रेलवे की तर्ज पर फाल्ट सुधारने में और  समय लगने  का आनलाइन मैसेज भेजने कोई ढिलाई नहीं बरती। पहले एक घंटे और फिर सुबह  चार बजे तक सुधार कार्य जारी रहने के मैसेज लोगों को दिए गए। जब मातहतों ने नहीं सुना तो इन पॉश कॉलोनी में रहने वाले लोगों ने अपने प्रयासों से रात डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के एमडी भीम सिंह तक शिकायत पहुंचाई। और फिर सुधार कार्य तेज कर सुबह 6.30 बजे सप्लाई चालू हुई। 

इस ट्रिप ने सीएसईबी के बारिश से पूर्व मेंटेनिंस के दावों की खुली पोल दी। यह शहर का अकेला इलाका नहीं है,ऐसे शहर में आए कई अन्य इलाकों के लोग परेशान हो रहे हैं। उस पर यह कि गुल होते ही सब स्टेशन के सारे फोन भी डिस्कनेट कर दिए जाते हैं। ट्रिप सुबह हो तो आधे दिन और रात हो तो पूरी रात अंधेरे में गुजर जाती है। कभी बिजली केे सरप्लस स्टेट, नो पावर कट स्टेट जैसे तमगे वाले सीएसईबी को मुख्यालय वाले राजधानी में मेटेनेंस की हालत को देखते हुए ग्रामीण इलाकों की हालत समझी जा सकती है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news