रायपुर

साइंस कॉलेज में कार्यक्रम बाकी हिस्सों में दिनभर ट्रैफिक का रहा बुरा हाल
03-Feb-2022 5:28 PM
साइंस कॉलेज में कार्यक्रम  बाकी हिस्सों में दिनभर ट्रैफिक का रहा बुरा हाल

एयरपोर्ट रोड कई बार करना पड़ा ब्लॉक

चौक चौराहों से बल नदारद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 फरवरी।
शहर में शुक्रवार का दिन वीआईपी मूवमेंट के नाम रहा। मुख्य सडक़ों पर वीआईपी काफिले की चहल-कदमी सुबह से तेज होने के साथ ट्रेफिक जाम की समस्या में लोग जूझते रहे। वीआईपी मूवमेंट के प्रोटोकॉल में तेलीबांधा इलाका पूरी तरह से चपेट में रहा। राम मंदिर के बाद आगे बढऩे वाले वाहन चालक लंबे वक्त तक जाम में फंसे रहे। कई बार एयरपोर्ट की तरफ रास्ता ब्लॉक करना पड़ा।

तेलीबांधा वीआईपी तिराहा तक पहुंचने में ही उन्हें पसीना छूट गया। साइंस कॉलेज मैदान में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की सुरक्षा में पुलिस ने लगभग एक हजार सुरक्षा जवान तैनात किए। पूर्व अध्यक्ष के आने पर इस मार्ग को वीआईपी जोन में तब्दील करते हुए यहां पर मार्गों का डायवर्सन किया, लेकिन शहर के बाकी हिस्सों में लचर इंतजाम होने की वजह से आम लोग हलाकान हो गया। जिस मार्ग में सभा स्थल के लिए वाहनों का रूट बदला वहां पहले से रोजाना निकलने वाली भारी भरकम गाडिय़ों की संख्या से जाम के हालात बन गए। बता दें लाखे नगर चौक में ही रायपुर मार्ग की तरफ से लंबा जाम लगा रहा।

सुबह 11 बजे के बाद पीक आवर में गाड़ी चालक रेंगने को मजबूर हुए। पंडरी से लेकर शास्त्री चौक की तरफ भी 12 बजे गाड़ी चालक परेशान हुए। आमापारा से रेलवे स्टेशन की ओर निकलने वालों को भी जाम का सामना करना पड़ा। कोटा-राम नगर मार्ग की तरफ से कई लोग निकले, लेकिन उन्हें भी मोहबाबाजार की ओर आते ही वीआईपी मूवमेंट के चलते रोकना पड़ा। गोंदवारा बायपास की तरफ से निकलने वाली गाडिय़ों को भी पुलिस प्रोटोकॉल के चलते जाम में फंसना पड़ा। वीआईपी एयरपोर्ट रोड की तरफ से शहर आने वाले तकरीबन पौन घंटे ट्रेफिक जाम की समस्या से परेशान रहे।

धरना-प्रदर्शन रोकने भी प्रोटोकॉल
शहर में कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों के जमा होने की सूचना पर भी पुलिस ने यहां पर अतिरिक्त बल बढ़ाए। भाजपा कार्यालय में जिला कार्यकर्ताओं के जमावड़े और फिर यहां से रैली निकाले जाने की सूचना पर जवान तैनात किए। लॉ एंड आर्डर के निर्देश के बीच स्कॉय वॉक की तरफ भी जाम के हालात बने। टिकरापारा में भी जनता जोगी कांग्रेस के नेताओं के प्रदर्शन में निकलने की खबर मिलने पर पुलिस सडक़ पर निकली। प्रदर्शन करने की वजह से टिकरापारा में भी रोड में जाम की स्थिति बनी।

यात्री नए स्टापेज में दिनभर परेशान
रावणभाठा-भाठागांव नए टर्मिनल से छूटने वाली बसें अपने निर्धारित समय से लेटलतीफ रही, यही कारण है कि कई स्टापेज में यात्रियों को भी देरी का सामना करना पड़ा। आरंग रूट में तेलबींधा तिराहा के पास यात्री लंबे इंतजार में बैठे रहे। तेलीबांधा होकर बलौदा बाजार जाने वाली बस भी रिंग रोड-3 के रास्ते अपने समय पर नहीं निकल सकी। इस कारण रिंग रोड -3 विधानसभा ओवर ब्रिज के नीचे यात्री परेशान हुए। कइयों ने ऑटो और दूसरे माल वाहकों का सहारा लिया।

तीन जगहों पर बंद कराई शराब दुकानें
भीड़ और जाम के हालात के बीच शहर की तीन शराब दुकानों को बंद कराने का फैसला लिया गया। आबकारी विभाग ने रायपुरा, लाखे नगर और भाठागांव स्थित शराब दुकान में सुबह से तालाबंदी की। लाखे नगर मुख्य चौक में मौजूद शराब दुकान में सुबह से शौकीनों की भीड़ लगी रहती है। भाठागांव और रायपुर की शराब दुकान की वजह से रिंग रोड - 2 में ट्रेफिक का अतिरिक्त दबाव रहता है। इसलिस ट्रेफिक पुलिस के प्रस्ताव देने पर आबकारी विभाग ने दुकानें बंद रखने निर्णय लिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news