रायपुर

राहुल, भूपेश से पूछें कि असंगठित मजदूरों के लिए क्या किया- सुनील
03-Feb-2022 5:29 PM
राहुल, भूपेश से पूछें कि असंगठित मजदूरों के लिए क्या किया- सुनील

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 फरवरी।
भाजपा सांसद सुनील सोनी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को यह सलाह दी है कि वे छत्तीसगढ़ दौरे में आ रहे हैं तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से यह जानकारी जरूर ले लें कि कोरोना काल में असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए उन्होंने क्या किया है।

श्री सोनी ने कहा कि राहुल गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए बहुत सारी बातें कहीं इसलिए अब उनका पहला दायित्व यह बन जाता है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से पूछें की कोरोना काल में असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए उन्होंने उस प्रयोजन के लिए रखे गए 6 सौ करोड़ में से एक भी ढेला क्यों नहीं दिया जबकि अन्य राज्यों ने अपने अपने राज्य के असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए आर्थिक मदद देने के लिए कोई कमी नहीं रखी। इसके बावजूद छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए कुछ भी नहीं किया और अब खेतिहर मजदूरों के नाम पर राजनीति कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास के लाखों गरीबों के मकान पर भूपेश बघेल की कुदृष्टि क्यों पड़ गई और नल जल योजना में क्या घपला हुआ जिससे टेंडर निरस्त हो गए और नल जल योजना में अनावश्यक विलम्ब हुआ, यह भी राहुल गांधी भूपेश बघेल से जवाब मांग सकें तो मांग लें।

सोनी ने कहा कि कोरोना काल में शराब पर सेस लगाकर जो करीब  4 सौ करोड़  की रकम उगाही गई है उसमें भी स्वास्थ्य क्षेत्र पर एक भी पैसा खर्च नहीं किया गया है तो ऐसा क्यों किया गया।
क्या यह स्वास्थ्य मंत्री और सत्ता संघर्ष में अपने प्रतिद्वंद्वी के विरुद्ध जन असंतोष भडक़ाने के इरादे से किया गया है, राहुल गांधी को भूपेश बघेल से यह जानकारी भी लेना चाहिए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news