रायपुर

विश्व कैंसर दिवस पर संजीवनी कैंसर केयर फाउंडेशन का जागरूकता कार्यक्रम
03-Feb-2022 5:32 PM
विश्व कैंसर दिवस पर संजीवनी कैंसर केयर फाउंडेशन का जागरूकता कार्यक्रम

ठीक हो चुके लोगों ने अपना अनुभव साझा किया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर,  3 फरवरी।
विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर शुक्रवार को संजीवनी सीबीसी कैंसर हॉस्पिटल में कैंसर मरीजों के लिए नि: शुल्क परामर्श और कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया है।
संजीवनी कैंसर हॉस्पिटल फाउंडेशन फाउंडर डॉ. युसुफ मेमन ने बताया कि संजीवनी कैंसर केयर एक चैरिटेबल सोसायटी है, जो समाज में कैंसर के इलाज के लिए लोगों को जागरूक करने का काम करती आई है। चार फरवरी को विश्व कैंसर दिवस के रूप में मनाया जाता है।

मेमन ने बताया कि संजीवनी हॉस्पिटल में कैंसर से ठीक हुए मरीज और उनके परिवार वालों के द्वारा अपनी सफलता साझा किया गया, और लोगों में कैंसर जैसे बीमारी को लेकर जागरूकता लाने का प्रयास रहा। सीनियर कैंसर सर्जन डॉ. अर्पण चतुर्मोहता ने बताया कि कैंसर के शुरूआती लक्षणों को ध्यान में रखना चाहिए। जैसे शरीर का अचानक वजन कम हो जाना, सांस लेने या निगलने में तकलीफ होना, अधिक थकान, और शरीर में गांठ आना, मुंह में न भरने वाले छाले होना, और मल-मूत्र से रक्त प्रवाह इसके प्रमुख लक्षण है। जिसका तुरंत डॉ. की परामर्श लेकर इलाज कराने और नियमित रूप से दवाईयों का सेवन से कैंसर को जड़ से खत्म किया जा सकता है।

कीमोथैरेपी विशेषज्ञ ने बताया कि खान-पान और मादक पादर्थो जैसे बीड़ी-सिगरेज, पान-गुटखा का सेवन करने और बढ़ती उम्र में रोग प्रतिरोधक क्षमता में कमी आ जाने से कैंसर होने के लक्षण बढ़ जाते हैं। जिस इलाज अत्याधुनिक उपचार और नए दवाईयों के सेवन के साथ योग के द्वारा मरीज को जल्दी आरम मिल पाता है। इस जागरूकता कार्यक्रम में शहर के जागरूक नागरिकों एवं पीडि़त मरीजों में अपना अनुभव साझा करते हुए ठीक हो चुके मरीजों ने अपने कैंसर की लड़ाई की कहानी साझा की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news