रायपुर

राहुल को काला झंडा दिखाने का ऐलान, भाजयुमो ग्रामीण जिलाध्यक्ष को किया नजरबंद
04-Feb-2022 4:16 PM
राहुल को काला झंडा दिखाने का ऐलान, भाजयुमो ग्रामीण जिलाध्यक्ष को किया नजरबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अभनपुर, 4 फरवरी ।
भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को वादाखिलाफी के विरोध में गुरुवार को काला झंडा दिखाने का ऐलान किया गया था, इसके लिए रणनीति बनाई गई थी जैसे ही कांग्रेस पार्टी को इसकी भनक लगी तो भाजपा युवा मोर्चा के रायपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष संचित तिवारी को उनके निवास अभनपुर से सुबह 7 बजे से पुलिस द्वारा सुबह से ही उठाकर ले गया।

संचित तिवारी ने कहा कि प्रदेश सरकार अब हमारे कार्यकर्ताओं के मौलिक अधिकार हनन से भी पीछे नहीं हट रही। कांग्रेस सरकार के राहुल गांधी के आगमन कार्यक्रम में युवा मोर्चा द्वारा तय कार्यक्रम पर सरकार ने अपने सत्ता के चलते पूरे पूलिस प्रशासन का दुरुपयोग कर मेरे घर में देर रात पुलिस फोर्स लगाकर नजऱबंद कर दिया गया एवं फिर तडक़े सुबह रायपुर पुलिस टीम द्वारा मेरे को गिरफ़्तारी कर विधानसभा थाना में ले जाया गया जहां से मुझे सेंट्रल जेल में ले जाया गया एवं पूरे कार्यक्रम पश्चात रिहा किया गया।

श्री तिवारी ने कहा की कांग्रेस नेताओं द्वारा प्रदेश में चुनाव के समय चुनावी सभा में गंगाजल की कसम खाकर प्रदेश की जनता के सामने घोषणा पत्र जारी किया गया था, जिसमें बेरोजगार युवाओं को 2500 रुपए प्रतिमाह रोजगारी भत्ता देने का वादा किया गया था, लेकिन आज 3 वर्ष पूर्ण हो गया। अभी तक युवाओं को एक भी पैसा नहीं दिया है सरकार अपनी चुनावी वादा से मुखर रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news