रायपुर

एनएच-30 में बाइक सवार को कुचलकर बस चालक फरार
04-Feb-2022 5:02 PM
एनएच-30 में बाइक सवार को कुचलकर बस चालक फरार

यात्रियों को छोडक़र आरोपी चालक दुबका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 फरवरी। 
माना बस्ती थानांतर्गत एक बस चालक की लापरवाही की वजह से बाइक सवार युवक की जान चली गई। गांव से रायपुर लौट रहे बाइक सवार को बस चालक ने तेज रफ्तार के साथ चपेट में ले लिया। बस से कुचले  जाने के कारण बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। यात्री सवार बस को चालक घटनास्थल में ही छोडक़र भाग गया। पुलिस के आने के बाद किसी तरह से यात्री वहां से निकल सके। मौके से शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया। 2 फरवरी की शाम हुई दुर्घटना के बाद पुलिस ने मर्ग कायम किया है। माना थाना पुलिस के मुताबिक मृतक का नाम हेमलाल साहू है। हेमलाल गुढिय़ारी का रहने वाला था। वह चंपारण से लगे अपने मूल गांव तोरला गया हुआ था। शाम के वक्त गांव से वापस अपने घर गुढिय़ारी के लिए बाइक में निकला था। तभी पुराना शराब दुकान नेशनल हाईवे क्रमांक 30 के पास रायपुर से रवाना बस क्रमांक सीजी सीजी 23 एच 9400 के चालक ने चपेट में ले लिया। पुलिस का कहना है चालक बस को तेज रफ्तार से दौड़ा रहा था। सामने से हेमलाल को जरा सा भी संभलने का मौका नहीं मिला। बस की चपेट में आने के बाद बाइक सामने के एंगल में ही फंस गया। चालक हेमलाल भी उसी में फंसकर रह गया। बस चालक ने जब तक ब्रेक लगाया, बाइक समेत हेमलाल कई दूर तक घसीटा चुका था। शरीर का कुछ हिस्सा पहियों के नीचे की आने की वजह से भी क्षतिग्रस्त हो गया। गंभीर चोट आने की वजह से मौके पर ही उसकी सांसे थम गई। बस रोकने के तुरंत बाद चालक वहां से भाग गया। बस में दर्जनभर यात्री सवार थे। यात्रियों ने ही पुलिस को घटना के बारे में सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया। अगले दिन बस चालक के खिलाफ में धारा 304 ए के तहत अपराध दर्ज कर बस की जब्ती कार्रवाई की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news