रायपुर

डेढ़ साल की मासूम को स्कॉर्पियो ने रौंदा, इलाज कराकर लौट रहे थे दादा-दादी
04-Feb-2022 5:05 PM
डेढ़ साल की मासूम को स्कॉर्पियो ने रौंदा, इलाज कराकर लौट रहे थे दादा-दादी

रायपुर, 4 फरवरी। घनी आबादी वाले हिस्सों में भी गाडिय़ों की रफ्तार में अंकूश नहीं लग पा रहा है। परिणाम यह है कि राहगीर आए दिन हादसे का शिकार हो रहे हैं। शुक्रवार को गुढिय़ारी के कुकरी तालाब के पास एक डेढ़ साल की मासूम को तेज रफ्तार वाहन चालक की वजह से जान गंवानी पड़ी। मासूम को दादा-दादी इलाज कराने के बाद घर लौट रहे थे तभी स्कार्पियो सवार चालक ने उन्हें चपेट में ले लिया। गुढिय़ारी पुलिस के मुताबिक शाम छह बजे के आसपास यह हादसा हुआ। बुजुर्ग दंपत्ति हरिशंकर जोशी और कुमारी जोशी अपनी पोती कुमारी नित्या जोशी को लेकर घर लौट रहे थे। तभी स्कार्पियो क्रमांक सीजी 09 जे एच 6825 के चालक ने बाइक को पीछे से ठोकर मारते उन्हें चपेट में ले लिया। घटना के दौरान चालक ने जब बुजुर्ग दंपत्ति के दोपहिया को ठोकर मारी, तभी कोई भी संभल नहीं सका। कुमारी जोशी पीछे अपनी पोती नित्या को लेकर बैठी थी जब गाड़ी ने ठोकर मारी तो झटका लगा। गोदं से बच्ची छिंटककर पहिये के पास गिर गया। स्कॉर्पियो का चक्का मासूम के ऊपर चढ़ गया। कुचले जाने पर बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। भीड़ भाड़ वाले जगह में हादसा होने के तुरंत बाद चीख सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े। स्कॉर्पियो चालक पकड़े जाने के डर से तुरंत फरार हो गया। राहगीरों ने किसी तरह से बुजुर्ग दंपत्ति को संभाला।

थोड़े देर बाद सूचना देने पर गुढिय़ारी पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे में जख्मी बुजुर्ग हरिशंकर को पास के अस्पताल में उपचार के लिए रवाना किया। मासूम की मौत हो जाने के बाद शव को परीक्षण केंद्र भेजकर कागजी कार्रवाई पूरी की। पुलिस ने बताया, पोती की मौत के बाद बुजुर्ग दंपत्ति सदमें में है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news