रायपुर

निजी विवि विनियामक आयोग, छत्तीसगढ़ के लिए काला हाथी-संजीव
04-Feb-2022 5:13 PM
निजी विवि विनियामक आयोग, छत्तीसगढ़ के लिए काला हाथी-संजीव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 फरवरी ।
आरटीआई कार्यकर्ता और विसलब्लोअर संजीव अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग को छत्तीसगढ़ के लिए काला हाथी करार दिया है।
अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने 9 महीनों पूर्व के ऊच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल को आईएसबीएम निजी विश्वविद्यालय के द्वारा छत्तीसगढ़ के एक सजा याफता मुजरिम जोकि जेल में बंद था, उसकी पैसों के बदले डिग्री देने के मामले में शिकायत दर्ज कराई थी। इस पर मंत्री ने 15 दिनों के भीतर जांच कराने का आदेश दिया था जिसके बाद उच्च शिक्षा विभाग के एक आईएएस अधिकारी द्वारा संबंधित प्रकरण में जांच कर शासन को रिपोर्ट सौंप दी गई। शासन द्वारा छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग से उस रिपोर्ट के आधार पर अभिमत मांगा गया जोकि आज तक नहीं भेजा गया।

संजीव अग्रवाल ने कहा कि इसी तरह एक अन्य प्रकरण में छत्तीसगढ़ शासन के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा 7 जून 2021 को छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग के अध्यक्ष को एक पत्र लिखकर रामजी द्विवेदी, प्रभारी सचिव, छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग, रायपुर, छत्तीसगढ़ द्वारा विधानसभा आश्वासन की अपेक्षित जानकारी उपलब्ध नहीं कराते हुए अन्य जानकारी विभाग को भेजी गई थी।  गौरीशंकर शर्मा ने रामजी द्विवेदी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का आदेश जारी किया था जिस पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news