रायपुर

14 फरवरी तक 17 ट्रेनें रहेंगी रद्द
05-Feb-2022 4:48 PM
14 फरवरी तक 17 ट्रेनें रहेंगी रद्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 5 फरवरी। रुपौंद-झलवारा सेक्शन में तीसरी लाइन को जोडऩे का कार्य शुरू कर दिया है। इस वजह से बिलासपुर रेलवे जोन ने 14 फरवरी तक 17 गाडिय़ों को  रद्द कर दिया है। दरअसल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में रुपौंद-झलवारा सेक्शन में तीसरी लाइन का काम चल रहा है। इस लाइन को सेक्शन के तीसरी लाइन से कनेक्ट करने का काम समय 3 फरवरी से 13 फरवरी तक होगा।

ये ट्रेनें रद्द रहेंगी रद्द।  10 फरवरी को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22170 सांतरागाछी-रानी कमलापति(हबीबगंज) एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

4, 8 एवं 11 फरवरी को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22867 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 4, 9 एवं 11 फरवरी को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 5, 9 एवं 12 फरवरी को निजामुद्दीन से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 5 फरवरी से 13 फरवरी तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 5 फरवरी से 12 फरवरी भोपाल से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 5 फरवरी एवं 12 फरवरी (शनिवार) को उदयपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

6, 11 एवं 13 फरवरी को नौतनवा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 6 एवं 13 फरवरी को बीकानेर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20471 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 6 फरवरी एवं 13 फरवरी (रविवार) को शालीमार से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 6, 8 व 13 फरवरी को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 6 फरवरी एवं 13 फरवरी को पुरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22910 पुरी-वलसाड़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 7, 9 व 14 फरवरी, को कानपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news