रायपुर

सिंधिया का बघेल पर बड़ा हमला, प्रदेश में विमान सेवाओं के विस्तार के लिए सीएम रूचि नहीं ले रहे
05-Feb-2022 5:52 PM
सिंधिया का बघेल पर बड़ा हमला, प्रदेश में विमान सेवाओं के विस्तार के लिए सीएम रूचि नहीं ले रहे

भाजपा कार्यालय में कुशाभाऊ ठाकरे और विजयाराजे सिंधिया की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित करते ज्योतिरादित्य सिंधिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 फरवरी। केन्द्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार को रायपुर में छत्तीसगढ़ सरकार पर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ में विमान सेवा के विस्तार में राज्य सरकार बाधा खड़ी कर रही है। उन्होंने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री इस दिशा में रूचि नहीं ले रहे हैं।

आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था, और देश का बजट के विषय पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए सिंधिया ने कहा रायपुर में इंटरनेशनल कार्गो सेवा शुरू करने के लिए हमें 24 एकड़ जमीन की आवश्यकता थी। इससे हम रनवे का विस्तार करते लेकिन वो जमीन भी हमें राज्य सरकार ने आज तक नहीं दी है। इसी तरह बिलासपुर, जगदलपुर और अंबिकापुर में भी हवाई अड्डे के विस्तार के लिए जमीन की जरूरत सरकार पूरी नहीं कर रही है। राज्य ने बिलासपुर में एयरपोर्ट प्राधिकरण की जमीन हस्तांतरण अब तक नहीं किया है। इसी तरह से डीजीसीए ने अंबिकापुर एयरपोर्ट का निरीक्षण कर रिपोर्ट दी थी। उसके अनुसार राज्य सरकार को कई तरह के कार्य करने हैं, जो अब तक नहीं किए गए। मंत्रालय ने अंबिकापुर के लिए 90 करोड़ रूपए रखे हैं। सिंधिया ने कहा मैंने सीएम भूपेश बघेल से कहा है आप आगे आए, और एयरपोर्ट का विस्तार करें, लेकिन मुख्यमंत्री रूचि नहीं ले रहे हैं।

एयर इंडिया को बेचने के लिए सीएम भूपेश बघेल द्वारा उनका (सिंधिया) सम्मान करने के मुद्दे पर केन्द्रीय मंत्री ने कहा एयर इंडिया की खस्ता हालत यूपीए सरकार के समय हो गई थी। केन्द्रीय बजट की चर्चा करते हुए सिंधिया ने कहा कि भारत की निर्यात क्षमता 2014 में 2 लाख करोड़ थी जो अब 2022 में बढक़र 4 लाख हो गई है। दो साल के कोरोना काल के बावजूद घरेलू उत्पादन दर 150 लाख करोड़ हो गया है। उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब डबल डिजिट की उपलब्धि हम हासिल करेंगे। सिंधिया ने यह भी कहा कि लॉकडाउन के समय 1 लाख 70 हजार करोड़ रूपए गरीबों की मदद के लिए केन्द्र ने जारी की, लेकिन मुझे दुख है कि छत्तीसगढ़ में गरीबों के लिए दिया गया राशन कोई और खा गया है।

उन्होंने कहा कि बजट में बिलासपुर से दुर्ग तक हाई स्पीड ट्रेन चलाने राशि दी गई है। इसके अलावा कई रेल लाइनों का सर्वे भी चल रहा है। भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत कई सडक़ों का भी काम चल रहा है। इस बजट में राज्यों के लिए तीन लाख करोड़ रूपए रखे गए हैं जिसमें से छत्तीसगढ़ को 8 हजार करोड़ रूपए अतिरिक्त मिलेंगे। सिंधिया ने राज्य के पीडीएस में बड़े भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। सिंधिया ने यह भी कहा कि मोदी सरकार ने जो किया वह अब तक किसी सरकार ने नहीं किया। किसानों के लिए ड्रोन पॉलिसी की शुरूआत की गई है। साथ ही किसानों के लिए एक अलग से रेल कॉरिडोर बनाया गया है। एक समय भारत टीका आयात करना पड़ता था, अब भारत एक नहीं दो-दो वैक्सीन निर्यात कर रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमने कोरोना पर विजय हासिल किया है।

विकास को लेकर झूठ बोलने आए हैं सिंधिया-लखमा
प्रदेश के उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने केन्द्रीय मंत्री सिंधिया के बयानों को सिरे से खारिज किया। लखमा ने कहा सिंधिया के आने से कोई लाभ नहीं होने वाला। उनके खाली भाषण से कुछ नहीं होगा। रायपुर आए हैं, तो कुछ देकर जाएं। विकास को लेकर सिंधिया झूठ बोलने आए हैं। पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने राहुल गांधी के बयान पर सिंधिया के पलटवार को लेकर कहा कि राहुल गांधी ने जो बातें कही बिल्कुल सही कहीं है। आज देश में दो तरह के विचारधारा चल रही हैं। अपने बयान के लिए सिंधिया को माफी मांगना चाहिए।

गीत संगीत के साथ एयरपोर्ट स्टाफ ने सिंधिया का किया स्वागत
नागर विमानन मंत्री  ज्योतिरादित्य सिंधिया के आगमन पर रायपुर एयरपोर्ट के निदेशक राकेश रंजन सहाय ने स्वागत किया। उन्होंने स्वागत कक्ष में भारत के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में आयोजित  ललिता वैष्णव की चित्रकला प्रदर्शनी को देखा और चित्रों की प्रशंसा की। तत्पश्चात  इंडिगो एयरलाइंस के कर्मचारियों द्वारा मनमोहक संगीत प्रस्तुत किया। उन्होंने म्यूजिक बैंड के सदस्यों की तारीफ की।  म्यूजिक बैंड ने मां तुझे सलाम गाना और छत्तीसगढ़ी गीत अरपा पैरी के धार प्रस्तुत किया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news