रायपुर

आप पार्टी का सदस्यता अभियान शुरु, 31 मार्च तक चलेगा-कोमल हुपेंडी
05-Feb-2022 5:58 PM
आप पार्टी का सदस्यता अभियान शुरु, 31 मार्च तक चलेगा-कोमल हुपेंडी

रायपुर, 5 फरवरी । आम आदमी पार्टी ने  छत्तीसगढ़ में अपने संगठन को विस्तार देने  शनिवार से  सदस्यता अभियान  शुरू कर दिया है पहले दिन सभी जिला मुख्यालयों में पार्टी पदाधिकारियों ने स्टॉल लगाकर सदस्यता अभियान चलाया। प्रदेश अध्यक्ष ने यह सदस्यता अभियान  31 मार्च तक चलाने की बात कही है और जल्द ही पार्टी द्वारा ऑनलाइन सदस्यता एप्प जारी करने की जानकारी दी है साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी संगठन द्वारा तय लक्ष्य 5 लाख नये सदस्य जोडने को लेकर गम्भीर हैं और निश्चित ही 31 मार्च तक हम इसे हासिल करेंगे ।

आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव उत्तम जायसवाल ने बताया कांग्रेस सरकार की झूठे वादों से परेशान छत्तीसगढ़ के युवा,महिला, किसान और बेरोजगार कांग्रेस सरकार को हटाने के लिये सबसे ज्यादा संख्या में जुड़ रहे हैं ।

आगे उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जी के छत्तीसगढ़ आते ही दूसरे दिन से सीमेंट , छड़ की कीमतों में भारी बढ़ोतरी हो गई जबकि प्रदेश में ही मिलने वाले सीमेंट, छड़ को राज्य के लोगो को ही महंगा सीमेंट व छड़ अब खरीदना पड़ेगा अभी हृरूष्ठष्ट ने आइरन ओर की कीमत नही बढ़ाई है और न ही सीमेन्ट के लिए लगने वाले कच्चे माल में अभी किसी प्रकार की कोई बढ़ोतरी हुई है लेकिन अप्रत्याशित रूप से अचानक सीमेंट की कीमत प्रति बोरी 65 रुपये तक बढ़ाना व लोहे की कीमत में भी जिस तरह से अनुपातिक वृद्धि हुई है यह बिना सरकार के साठगांठ के संभव नही है भूपेश सरकार अपने केन्द्रीय नेतृत्व को खुश करने के लिए कुछ भी फैसले ले रही है  कांग्रेस के राज में छत्तीसगढ़ के आम मध्यम वर्गीय परिवार का जो सपना है की वे अपने स्वयं  का  घर बनाकर रहे उसे भी यह सरकार बनते नहीं देख सकती इसलिये कीमतों में भारी बढ़ोतरी हो रही है ।

इस मंहगाई से परेशान छत्तीसगढ़ के लोगों के लिये आम आदमी पार्टी ही एक मात्र ईमानदार विकल्प है ।साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ के लोगों को आम आदमी पार्टी से भारी संख्या में जुडऩे का अपील भी किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news