रायपुर

गल्ला साफ करने बड़े बाजारों की रेकी, डुमतराई के बाद मौदहापारा टारगेट...तरीका एक जैसा
05-Feb-2022 6:02 PM
गल्ला साफ करने बड़े बाजारों की रेकी, डुमतराई के बाद मौदहापारा टारगेट...तरीका एक जैसा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 फरवरी । 
शहर में एमजी रोड से लगे हिस्से में दो जगहों पर बड़ी चोरी की घटना ने कारोबारियों की चिंता बढ़ा दी है। चोर बेबाक तरीके से वारदात को अंजाम देकर दो जगहों से पांच लाख रुपये से ज्यादा की कमाई कर दुबके हैं। नगदी बड़ी रकम के साथ महंगे सामान पार कर दिया है। भीड़ भाड़ वाले हिस्से में जिस तरह से वारदातें की है, इसके पीछे किसी पेशेवर गिरोह के हाथ होने का अंदेशा भी बढ़ गया है। पुलिस गिरोह की तलाश में जुट गई है। शनिवार को ही मौदहापारा क्षेत्र में मौजूद दुकानों के बाहर 20 से ज्यादा ठिकानों में सीसीटीवी फुटेज देखकर संदिग्धों की पहचान करने कोशिश की है। जिस वक्त सम्राट कार्पाेरेशन में चोरी हुई उस वक्त का फुटेज मिला है। जैसा चोरी का तरीका दिखा है उससे यह भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि डुमतराई थोक बाजार में गल्ले की रकम गायब करने के पीछे भी यही गिरोह है। सम्राट कार्पोरेशन में रोशनदान से भीतर आकर चोरों ने सेंध लगाई। डुमतराई थोक बाजार में सब्जी के थोक शॉप में भी यही तरीका अपनाया था। यहां से भी बड़ी रकम चुराकर आरोपी वहां से भाग निकले। मौदहापारा में हुई चोरी की घटना में हुलिया पहली बार सामने आया है। पुराने नकबजनों से रिकार्ड मिलाए जा रहे हैं लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाने के कारण, किसी बाहरी गिरोह के हाथ होने की संभावना ज्यादा बढ़ गई है। एएसपी सिटी तारकेश्वर पटेल का कहना है अपराधी गैंग की तलाश में टीमें लगी हुई है। जल्द इन मामलों में भी खुलासा किया जाएगा।

तीसरी मंजिल से घुसने निकाले ग्रील: सुनील इलेक्ट्रीकल्स दुकानमें दो-तीन फरवरी की दरमियानी रात चोरों ने तीसरे माले की खिडक़ी से अंदर प्रवेश किया। संचालक ने जब देखा, रोशनदान वाली खिडक़ी के राड तोडक़र उसे निकाला गया था। अंदर आने के बाद चोरों ने सीधे गल्ले पर टारगेट किया। जिसमें पांच दिन की बिक्री की रकम लगभग दो लाख रुपये रखे थे।  

बाथरूम के रास्ते घुसे
सम्राट कार्पोरेशन में चोरी के लिए शातिरों ने बाथरूम से अंदर घुसने की योजना बनाई। पहले यहां खिडक़ी पर लगाए गए ग्रील को काटकर उखाड़ दिया। इसके बाद में शॉप के अंदर प्रवेश किया। इस रास्ते से नगदी समेत महंगे सामान बाहर निकाले।

एक महीने के अंदर हमला
डुमतराई में माना पुलिस चोरों का सुराग नहीं जुटा पाई है इधर महीनेभर के अंदर मौदहापारा क्षेत्र में सेंधमारी हुई है। दोनों जगहों में चोरी का एक जैसा तरीका है। संदिग्धों की पतासाजी करने थाना पुलिस की चूक होने का फायदा उठाकर चोर गैंग ने दोबारा बेबाकी के साथ हमला बोला।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news