रायपुर

प्रदर्शन की आंच राजभवन तक, कानून व्यवस्था संभालने के मोर्चे पर अफसर फेल, आईजी-एसपी उतरे फिर एफआईआर
05-Feb-2022 6:04 PM
प्रदर्शन की आंच राजभवन तक, कानून व्यवस्था संभालने के मोर्चे पर अफसर फेल, आईजी-एसपी उतरे फिर एफआईआर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 फरवरी।
बूढ़ातालाब में प्रदर्शनकारियों के जमावड़े के साथ विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी की गूंज राजभवन तक पहुंचने के बाद पुलिस द्वारा कानून व्यवस्था संभालने बनाया गया सिस्टम सवालों में घिर गया है। शुक्रवार को ला एंड आर्डर के लिए जारी फरमान की धज्जियां उड़ते दिखी। प्रदर्शनकारी प्रोटोकॉल के बाहर निकलकर राजभवन जा पहुंचे। बूढ़ा तालबा से सप्रे मैदान तक के बीच प्रदर्शनकारियों को रोकने तैनात अफसर मूक दर्शक बनकर रह गए कि बेरिकेड्स के बाहर प्रदर्शन करने वालों ने सरकार के खिलाफ जमके नारेबाजी की। अफसरों के नाकाम रहने के बाद खुद आईजी और एसपी को सडक़ पर उतरना पड़ा। आईजी आनंद छाबड़ा और एसपी प्रशांत अग्रवाल दोनों राजभवन पहुंचे। यहां से प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा और फिर शहर के दूसरे संवेदनशील हिस्सों में सुरक्षा बलों की घेराबंदी के निर्देश दिए। तत्काल प्रभाव से सीएम हाऊस को पूरी तरह से छावनी में तब्दील किया गया। सामान्य दिनों में छह से सात बजे बंद किए जाने वाले प्रवेश द्वार को चार बजे ही बंद करना पड़ा। रात करीब दस बजे तक थानेदार और दूसरे जवान सीएम हाऊस की रखवाली में जुटे रहे। सीएम हाऊस की ओर आने वाले हर किसी शख्स पर पाबंदी लगाई गई। बूढ़ा तालाब में प्रस्तावित धरना-प्रदर्शन आयोजन के लिए भारी भरकम सुरक्षा बल तैनात किए थे लेकिन तीन हजार लोगों से ज्यादा की भीड़ एक जगह में पहुंची कि थोड़े देर बाद यहां भगदड़ के हालात बन गए। कई प्रदर्शनकारी पुलिस के घेरे के बाहर दूसरे मार्गों से वीआईपी जोन की तरफ कूच कर गए। कानून व्यवस्था बनाए रखने किए गए इंतजाम नाकाफी साबित हुए। इस मामले को वरिष्ठ अफसरों ने गंभीरता से लिया और फिर खुद व्यवस्था संभालने के लिए निकले। पुलिस ने देर रात प्रदर्शनकारियों के खिलाफ में मामला दर्ज करने की जानकारी दी। एसपी ने दो तरह के मामलों में प्रदर्शनकारियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करना बताया।

इंटेलिजेंस कमजोर: दोपहर 4 बजे के बाद अफसरों के होश उड़ गए  जब आनन फानन में सीएम हाऊस घेरने फरमान जारी हुआ। पदोन्नति में आरक्षण की मांग करने वालों के एक दल के राजभवन के बाद सीएम हाऊस की तरफ निकलने की जानकारी बाहर आई कि अफसर सीएम हाऊस की ओर दौड़ पड़े। बताया गया है, प्रदर्शन स्थल में सुरक्षा घेरा तोडऩे के लिए पहले से तैयारियां कर ली गई थी लेकिन पुलिस के विशेष शाखा-इंटेलिजेंस की टीम को इसके बारे में भनक तक नहीं लगी।

प्रदर्शनकारियों ने न केवल राजभवन बल्कि, कोतवाली, जय स्तंभ के रास्ते निकलकर कानून व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी।

रैली का असर व्यस्तम मार्ग जाम हुए
पुलिस को चकमा देकर निकले प्रदर्शनकारियों की वजह से यातायात व्यवस्था पूरे दिनभर चौपट रही। गोल बाजार, मालवीय रोड, शास्त्री बाजार की तरफ टुकड़ों में रैली निकाला गया, इस वजह से वाहन चालक सडक़ों पर फंसे। गंभीर स्थिति तब हो गई जब प्रदर्शनकारियों का एक दल राजभवन जा पहुंचा। आनन फानन में ही पुलिस को राजभवन के नजदीक तीनों तरफ के गेट बंद करने पड़े। यह इलाका संवेदनशील क्षेत्र है जहां धार 144 लागू है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news