रायपुर

आरंग के बृजवासी राइस मिल से लाखों की मशीनरी ले उड़े चोर, गिरोह सक्रिय
06-Feb-2022 5:00 PM
आरंग के बृजवासी राइस मिल से लाखों की मशीनरी ले उड़े चोर, गिरोह सक्रिय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 फरवरी । 
शहर में लगातार चोरी की वारदातें होने के साथ ही अब देहात के हिस्सों में भी चोर गैंग आतंक मचा रहा है। आरंग क्षेत्र के एक राइस मिल में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। यहां से महंगे सामान चुराकर चोरों ने नींद उड़ा दी है। इस मामले में शिकायत थाना पहुंची है लेकिन इसमें एफआईआर होना बाकी है। देहात के हिस्से के साथ ही मौदहापारा क्षेत्र में एक और इलेक्ट्रीक दुकान में चोरों ने सेंध लगाकर नगदी रकम चुराया है। गल्ले में दिनभर की बिक्री रकम तकरीबन 12 हजार रुपये शातिर ले भागे। ठीक तीन रोज पहले इसी क्षेत्र में दो दुकानों के ताले टूटे थे। यहां से पांच लाख रुपये से ज्यादा नगदी मिलने के बाद चोरों ने महंगे उपकरण भी चुरा लिया। बता दें दोनों जगहों में रोशनदान का ग्रील काटकर शातिर अंदर दुबके थे। आरंग क्षेत्र में हुई चोरी की घटना में मालूम हुआ है, दो दिन के अंदर चोरी की यह पांचवी घटना है। बृजवासी राइस मिल इंड्रस्ट्रीज में घुसकर चोरों ने उत्पात मचाया। राइस मिल के अंदर लाखों रुपये के महंगे सामान रखे हुए थे। राइस मिल बंद होने के कारण सामान भीतर पड़ा था जिसे चोरों ने चुरा लिया। लगभग 8 लाख की इलेक्ट्रिक मोटर, 9 लाख कीमत के केबल वायर और 8 लाख कीमत के कंट्रोल पैनल समेत करीब 25 से 30 लाख रुपए का सामान शातिर अपने साथ ले गए। इस मामले में आरंग थाना को भी सूचना दी गई लेकिन उनकी तरफ से प्रारंभिक एफआईआर दर्ज नहीं किया गया।

फिर से दोहराई वारदात
इधर राजधानी के मौदहापारा क्षेत्र में एक बार फिर से वारदात करते हुए चोरों ने पुलिसिया निगरानी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बता दें पांच दिन के अंदर चोरी की तीसरी घटना में ओमप्रकाश छाबरयिा ने एफआईआर दर्ज कराया। उनका ठीक यातायात थाना के सामने ही दुकान इलेक्ट्रीक पाईन्ट के नाम से शॉप है। रात के वक्त छत का ग्रील को काटकर शातिर अंदर घुसे। गल्ले का ताला तोडकर लगभग 12 हजार रूपए नगद तथा दो चेक बुक जो कि बैंक आफ  बडौदा एवं देना बैंक जवाहर नगर शाखा के चेक बुक कुछ पेपर्स को चुराकर फरार हो गए। अगले दिन चोरी का पता चला।

एटीएम उखाडऩे की कोशिश
डीडी नगर के चंगोराभाठा इलाके में एक एटीएम बूथ में तोडफ़ोड़ का मामला प्रकाश में आया है। अज्ञात लोगों बूथ आकर कैश बॉक्स में तोडफ़ोड़ की कोशिश की। एसबीआई बैंक के एटीएम रूम के अपराध करने की नियत से अंदर प्रवेश कर एटीएम मशीन को तोडफोड किया। 2 फरवरी की सुबह करीबन 07.00 बजे बातार चौक से गुजरते वक्त राहगीर की नजर पड़ी। उसने तुरंत इस घटना के बारे में थाना में सूचना दी, इसके बाद पुलिस ने छनबीन शुरू की।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news