बस्तर

24 घंटे के भीतर 2 मामले में 4 गांजा तस्कर गिरफ्तार
08-Apr-2022 9:57 PM
24 घंटे के भीतर 2 मामले में 4 गांजा तस्कर गिरफ्तार

आरोपी बिहार-उत्तरप्रदेश के, 4 साल से फरार भी पकड़ाया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 8 अप्रैल।
चौबीस घंटे में गांजा तस्करी के 2 अपराधिक प्रकरणों में 4 गांजा तस्कर और 4 साल से फरार गांजा तस्कर को बस्तर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एक-एक आरोपी बिहार और उत्तरप्रदेश के निवासी हैं। आरोपियों के कब्जे से 55 किलो गांजा बरामद किया गया है। जब्त गांजा की कीमत 2 लाख 75 हजार रूपये आंकी गई है। आरोपियों से 2 मोटर साइकिल, 3 मोबाईल बरामद किया गया है।

पुलिस के अनुसार चौकी बकावंड को सूचना मिली कि कुछ गांजा तस्करों द्वारा ओडिशा से जगदलपुर की ओर गांजा तस्करी की जा रही है। सूचना पर चौकी प्रभारी बकावंड टुमनलाल डड़सेना के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई के लिए रवाना किया गया था।

टीम के द्वारा दशापाल में मोबाईल चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी।  मोटर सायकल को रोका गया जिसमें 3 व्यक्ति सवार थे, मौके पर 1 व्यक्ति को पकड़ा गया एवं 2 लोग मौके से भाग गये। पकड़े गये व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना नाम जयसिंग कश्यप निवासी इच्छापुर बस्तर का होना बताया गया । जिसके बैग की तलाशी लेने पर बैग में 10 किलोग्राम गांजा मिला।

भागे हुए तस्करों की पतासाजी हेतु टीम रवाना किया गया था, उक्त टीम के द्वारा तारापुर क्षेत्र में दोनों तस्करों को पकड़ा गया। जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम सुनील कुमार निषाद उत्तरप्रदेश एवं 1 अन्य नाबालिगमिला, दोनों निवासी जौनपुर उत्तरप्रदेश का होना बताये। जिनकी तलाशी लेने पर दोनों के पास 15 किलोग्राम गांजा मिला। तीनों के विरूद्ध धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत चौकी बकावंड में अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया। तीनों के कब्जे से 25 किलोग्राम गांजा, 2 मोबाईल, 1 मोटर सायकल नगद रकम 1500/-रूपये को जब्त किया गया है। जब्त गांजा की अनुमानित कीमत 1,25,000/- रूपये आंकी गई है। मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार एवं 1 किशोर बालक को निरूद्ध कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय/किशोर न्याय बोर्ड रवाना किया जा रहा है।

थाना नगरनार को सूचना मिली कि गांजा तस्कर द्वारा ओडिशा से छत्तीसगढ़ की ओर गांजा तस्करी किया जा रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी नगरनार बुधराम नाग के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई के लिए रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा तारापुर में मोबाईल चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। एक मोटर सायकल सोल्ड वाहन को रोककर चेक किया गया, जिसमें 1 व्यक्ति मिला जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम अजय कुमार साहनी निवासी गोपालगंज बिहार का निवासी होना बताया गया।

उसके बैग की तलाशी लेने पर उक्त वाहन में 30 किलोग्राम गांजा मिला। जब्त गांजा की अनुमानित कीमत 1,50,000 रूपये आंकी गई है । आरोपी के कब्जे से 1 मोबाईल फोन व सोल्ड मोटर सायकल जब्त किया गया है।  आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया जा रहा है।

वर्ष 2018 को फरार गांजा तस्कर राममुरार सिंग पडवाल की बस्तर थाना पुलिस को तलाश थी। पुलिस टीम को उसके निवास स्थित बुलढ़ाना महाराष्ट्र रवाना कर गिरफ्तार किया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news