रायगढ़

राम जन्मोत्सव मनाने सडक़ों पर उमड़े हजारों
11-Apr-2022 3:56 PM
राम जन्मोत्सव मनाने सडक़ों पर उमड़े हजारों

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 11 अप्रैल।
रविवार को शहर में निकले रामनवमी जुलूस में शहर और आसपास के हजारों लोगों ने हिस्सा लिया। पूरा शहर जय श्रीराम के नारे से गूंजता रहा। टुकड़ी-टुकड़ी में शहर के लगभग सभी मोहल्ले से पहले नटवर स्कूल के पास जमा हुए इसके बाद रैली की शक्ल में पूरे शहर में जुलूस निकाला गया।

रविवार को रामनवमी पर दो सालों के बाद इस साल आयोजन किया गया, जिसके कारण भी लोगों में ज्यादा उत्साह दिखा। कोरोना की वजह से 2020 और 2021 में रामनवमी जुलूस को स्थगित रखा गया था, लेकिन इस साल जब जुलूस निकालने तय हुआ तो सभी वर्ग और समाज के लोगों ने इसमें उत्साह के साथ हिस्सा लिया।

श्री राम के जीवन पर आधारित आकर्षक झांकियां भक्तों के आकर्षण का केंद्र बन रही है। इस वर्ष शोभायात्रा में तरह तरह की आकर्षक झांकियों को शामिल किया गया है, जिसमे प्रथम बार रायगढ़ में 20 भगवानों की झांकियां केरल से खासतौर पर मंगाया गया है, जो मुख्य आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

शोभा यात्रा नटवर स्कूल से प्रारंभ होकर, स्टेशन चौक, गांधी गंज, गांधी प्रतिमा, रामनिवास टॉकीज, गोपी टॉकीज, मंदिर चौक, सुभाष चौक, गद्दी चैक, पैलेस रोड, चांदनी चौक, गांजा चौक, हटरी चौक, सिटी कोतवाली, हंडी चौक, घड़ी चौक होते हुए रामलीला मैंदान पहुंची। रामभक्तों में अपार उत्साह देखने को मिल रहा है। राम भक्त लगातार श्री रामचंद्र जी की जय की जयघोष के नारो के साथ आगे बड़ रहे है। जिसमें शहर की विभिन्न धार्मिक तथा सामाजिक संस्थाओं की तरफ से जहां स्टॉल तथा लंगर लगाकर स्वागत किया जा रहा है।  हवा में लहराते भगवा ध्वज पर पुष्प वर्षा कर श्रीराम नाम का उद्घोष हो रहा। शोभायात्रा में जय श्री राम की गूंज के साथ रामजी की निकली सवारी गीत पर लोग झूमते नजर आ रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news