रायगढ़

सद्भावना क्रिकेट मैच-एसपी इलेवन की टीम 5 विकेट से जीती
11-Apr-2022 7:12 PM
सद्भावना क्रिकेट मैच-एसपी इलेवन की टीम 5 विकेट से जीती

कमिश्नर नगर निगम जयवर्धन रहे मैन ऑफ द मैच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 11 अप्रैल। रविवार को बोईरदादर स्टेडियम में कलेक्टर इलेवन और एस पी इलेवन की टीमों के बीच सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजित हुआ। जिसमें प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की संयुक्त टीमें मैदान में उतरी। मैच में एसपी इलेवन की टीम ने कलेक्टर इलेवन की टीम को पांच विकेट से हराया। 12 ओवर्स के मैच में टॉस जीतकर कलेक्टर इलेवन ने पहले बल्लेबाजी की।

कलेक्टर इलेवन की पारी की शुरुआत कलेक्टर भीम सिंह और एसडीएम धरमजयगढ़ संबित मिश्रा ने की। उन्होंने पारी को मजबूत शुरुआत दी। जिसमें कलेक्टर भीम सिंह ने 20 रन बनाए और श्री संबित मिश्रा ने 14 रन बनाए। कलेक्टर ने अपनी पारी में दो छक्के और एक चौका लगाया।

संबित मिश्रा के रूप में टीम का पहला विकेट गिरा। जिसके बाद नगर निगम कमिश्नर एस जयवर्धन क्रीज पर आये। उन्होंने शानदार बैटिंग करते हुए 27 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने एक छक्का और तीन चौके लगाए और टीम को बड़े स्कोर की ओर ले गए। कलेक्टर इलेवन की ओर से एडिशनल एसपी लखन पटले ने 5 रन और जॉइंट कलेक्टर डिगेश पटेल ने भी 5 रन की पारी खेली। इनिंग के आखिर में बल्लेबाजी करने आये खेल अधिकारी संजय पॉल ने 4 गेंद में 1 छक्के की मदद से 11 रनों की उपयोगी पारी खेली। कलेक्टर इलेवन टीम का स्कोर 12 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 94 रन रहा। एसपी इलेवन की ओर से कप्तान अभिषेक मीणा ने एक विकेट और रोहित सिंह ने एक विकेट लिया। 1 विकेट रन आउट से मिला।

एस पी इलेवन की ओर से सीएसपी योगेश पटेल और डिप्टी कलेक्टर रोहित सिंह ने पारी की शुरुआत की और तेजी से रन बटोरे। सीएसपी योगेश पटेल ने 3 गेंद में 11 रन का योगदान दिया। जिसमें एक छक्का और एक चौका उन्होंने लगाया। उन्हें स्पोर्ट्स अफसर संजय पॉल ने पहले ओवर की पाँचवीं गेंद में बोल्ड किया। इसके बाद एसडीएम रायगढ़ युगल किशोर उर्वाशा बैटिंग करने आये। वे एक रन ही बना पाए और कमिश्नर नगर निगम जयवर्धन की गेंद पर बोल्ड हो गए। जिसके बाद सीईओ जिला पंचायत डॉ रवि मित्तल बल्लेबाजी करने उतरे। उन्होंने तेजी मे खेलते हुए 10 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 23 रनों की बहुमूल्य पारी खेली और अपनी टीम को मजबूत स्कोर तक ले गए।

वे पांचवे ओवर की पहली गेंद पर कैच आउट हुए। जिसके बाद एसपी अभिषेक मीणा बल्लेबाजी करने उतरे। वे 6 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए। यह रन छक्के के रूप में उनके बल्ले से निकला था। उनके आउट होने के बाद प्रशिक्षु आईपीएस प्रभात कुमार क्रीज पर आए और ओपनर बैट्समैन डिप्टी कलेक्टर रोहित सिंह के साथ दोनों ने तेजी से रन बनाए। उन्होंने 3 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 32 रनों का योगदान दिया और टीम को जीत के करीब ले गए। उन्हें कमिश्नर नगर निगम जयवर्धन ने आउट किया। जिसके पश्चात ईई पीएचई परीक्षित चौधरी बैटिंग करने आये।

एसपी इलेवन की ओर से विजयी रन प्रशिक्षु आईपीएस प्रभात कुमार के बल्ले से निकला। एसपी इलेवन ने 9 वें ओवर में विजयी लक्ष्य प्राप्त कर कलेक्टर इलेवन को 5 विकेट से हरा दिया। कलेक्टर इलेवन की ओर से कमिश्नर नगर निगम एस जयवर्धन ने सर्वाधिक 2, स्पोर्ट्स अफसर संजय पॉल ने 1, डिप्टी कलेक्टर शिव कंवर ने 1 और डीआरसीएस सुरेंद्र गोंड़ ने 1 विकेट लिया।

मैच के समापन पर कलेक्टर  भीम सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजनों से अधिकारियों की खेल प्रतिभा सामने आती है। कोविड के कारण लंबे समय से ऐसे इवेंट आयोजित नहीं किये जा सके हैं, किंतु अब आगे भविष्य में इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं व्यापक स्तर पर आयोजित की जाएंगी। एसपी अभिषेक मीणा ने कहा कि यह एक अच्छा आयोजन था। इस प्रकार साथ में फील्ड पर खेलने से ऑफिसर्स की बीच बॉन्डिंग बढ़ती है और कामकाज में समन्वय दिखता है। मैच की कमेंट्री और पुरुस्कार समारोह का संचालन राजेश डेनिएल ने किया। मैच की अंपायरिंग रायगढ़ की नेशनल क्रिकेट प्लेयर्स सुश्री लालिमा पटेल और वीरता चौहान ने किया। मैच के स्कोरर आलोक रंजन रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news