रायगढ़

गाड़ी में रायल्टी पर्ची लेकिन समय का उल्लेख नहीं, खनिज विभाग की कार्रवाई, वाहन जब्त
13-Apr-2022 5:02 PM
गाड़ी में रायल्टी पर्ची लेकिन समय का उल्लेख नहीं, खनिज विभाग की कार्रवाई, वाहन जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 13 अप्रैल। 
क्षेत्र के ग्राम पंचायत गुड़ेली में माइनिंग विभाग की कार्यवाही देखने को मिली है। खनिज निरीक्षक उमेश भार्गव और सुपरवाइजर सुनील दत्त शर्मा गुड़ेली के निरीक्षण भ्रमण पर निकले थे, तभी एक गाड़ी जो गुड़ेली से लोड होकर बराबरिक पावर लिमिटेड की ओर जा रही थी। जिसको खनिज निरीक्षक उमेश भार्गव ने जांच किया तो उस गाड़ी में रॉयल्टी पर्ची तो जरूर मिली, लेकिन उसमें समय नहीं दर्शाया गया था। तभी खनिज अधिकारी उमेश भार्गव तुरंत हरकत में आते हुए गाड़ी को अवैध मानकर बेरियर में खड़ा करा दिया।

विदित हो जिस तरह से खनिज विभाग की कार्यवाही देखा गया है, उससे तो ऐसा प्रतीत हो रहा है कि - बराबरीक पावर लिमिटेड रॉयल्टी की हेराफेरी में लगा हुआ है, क्योंकि जिस गाड़ी को जब्त किया गया है, उस गाड़ी के रॉयल्टी पर्ची में समय अंकित नहीं किया गया था। जिससे साफ जाहिर हो रहा है कि - यहाँ रॉयल्टी का बड़ा खेल खेला जा रहा है।

खनिज निरीक्षक उमेश भार्गव ने बताया कि - एक गाड़ी बराबरीक पावर लिमिटेड की पकड़ाई है, जिसमें रायल्टी पर्ची तो थी, मगर उसमें समय अंकित नहीं था। इसीलिए गाड़ी को बेरियर में खड़ा करा दिया गया है और आगे की जांच की जा रही है। अगर जांच में अनियमितताएं पाई गई तो प्लांट पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news