रायगढ़

ओबीसी वर्ग के शेष बचे हितग्राहियों का बनवायें राशन कार्ड-कलेक्टर
13-Apr-2022 5:30 PM
ओबीसी वर्ग के शेष बचे हितग्राहियों का बनवायें राशन कार्ड-कलेक्टर

कलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 13 अप्रैल। जिले में निवासरत ओबीसी वर्ग के शेष बचे सभी हितग्राहियों का पात्रतानुसार राशन कार्ड बनाये जाने है। इसके लिए खाद्य विभाग के साथ सभी सीईओ जनपद व नगरीय निकाय के अधिकारी समन्वय कर कार्ड बनाने का कार्य तेजी से पूर्ण करें। उक्त निर्देश कलेक्टर भीम सिंह ने आज साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में दिए।

कलेक्टर ने अस्पतालों में स्थापित किए जा रहे ब्लड बैंक तथा हमर लैब के निर्माण कार्य के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर गहरी नाराजगी जतायी। उन्होंने खरसिया के सिविल अस्पताल में बनाए जा रहे हमर लैब तथा ब्लड बैंक की फिनिशिंग का कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने हाट-बाजार क्लीनिक में रोस्टर बनाकर स्पेशलिस्ट चिकित्सकों को भेजने के लिए कहा। साथ ही डॉक्टरों के रोस्टर का पहले से ही संबंधित हाट-बाजार में व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए कहा। जिससे उस विशेषज्ञ चिकित्सक से इलाज कराने के लिए मरीजों को पूर्व में ही सूचना मिल सके। कलेक्टर श्री सिंह ने धन्वंतरि मेडिकल स्टोर के संचालन के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने रायगढ़ में शासकीय जिला चिकित्सालय परिसर में भी धन्वंतरि मेडिकल स्टोर शुरू करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए। 

बैठक में आयुक्त नगर निगम एस.जयवर्धन, सीईओ जिला पंचायत डॉ.रवि मित्तल सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

कलेक्टर ने बैठक में जिले के सभी नगरीय निकाय के अधिकारियों को उनके निकाय को टैंकर मुक्त शहर बनाने की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि शहरों में पाईप लाईन से जलापूर्ति की समुचित व नियमित व्यवस्था होनी चाहिए। कलेक्टर  ने जल जीवन मिशन के तहत रनिंग वॉटर सप्लाई व नल कनेक्शन विस्तार से संबंधित कार्यों की भी समीक्षा की गयी। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news