रायगढ़

राष्ट्रीय वित्त प्रबंधन प्रमुख बनी रेखा महमिया
14-Apr-2022 3:41 PM
राष्ट्रीय वित्त प्रबंधन प्रमुख बनी रेखा महमिया

सारंगढ़, 14 अप्रैल। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन छत्तीसगढ़ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने अपनी काबिलियत से 4 साल तक प्रदेश अध्यक्ष का प्रभार संभाला। उनकी इसी योग्यता और अर्हता को ध्यान में रखते हुए अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरा बथवाल ने छत्तीसगढ़ के नामचीन प्रतिभा रेखा महमिया को राष्ट्रीय वित्त प्रबंधन प्रमुख का दायित्व सौंपी है। रेखा महमिया ने कहा कि वित्त प्रबंधन का मतलब फाइनेंस मैंनेजमेंट होता है, जिसकी आवश्यकता हर उम्र में पड़ती हैं। अगर हम अच्छा मैनेज मेंट करते है तो हमारा घर, परिवार, समिति का भविष्य सुरक्षित हो जाता है।

विदित है कि - महिला ही कुशल वित्त मैनेजमेंट करने में सिद्धहस्त है। ये एक महिला संस्था है, जो अपने छोटे छोटे बचत से ऐसे बड़े कार्य कर जाती है जो की लोगों के लिए एक मिशाल बन जाती है। रेखा महमिया ने कहा कि उम्र के इस दौर में ग्रेजुएशन पूरा होते ही हम घर से निकल कर आगे बढऩे के लिए पहली नौकरी की शुरुआत करते हैं।

जिसके लिए एक निश्चित योजना बनाएं और आपात काल के लिए एक फंड तैयार करें। उम्र के इस पड़ाव में आर्थिक जिम्मेदारियां बढ़ती है। शादी बच्चे और अपना घर प्राथमिकता होती है। इसलिए इन समस्त खर्चों के बारे में अपनी जीवनसाथी से खुल कर बात करें। बच्चों की पढ़ाई के लिए एक योजना बना उसके लिए फंड निर्धारित करें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news