रायगढ़

संजना शर्मा खुदकुशी केस, आरोपी की पैरवी करने वकीलों को छूट
14-Apr-2022 4:57 PM
संजना शर्मा खुदकुशी केस, आरोपी की पैरवी करने वकीलों को छूट

अधिवक्ता संघ ने बैठक में लिया निर्णय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 14 अप्रैल। 
पार्षद संजना शर्मा खुदकुशी मामले में आरोपी अमित पाण्डेय की पैरवी करने अधिवक्ता संघ ने बैठक में निर्णय लिया।
ज्ञात हो कि पत्रकार अमित पांडेय के खिलाफ पिछले दिनों अधिवक्ता संघ रायगढ़ की ओर से यह निर्णय लिया गया था कि उनके खिलाफ न्यायालय में आए मामले में उनकी ओर से कोई भी अधिवक्ता पैरवी नहीं करेगा।

रायगढ़ नगर निगम की पार्षद संजना शर्मा की आत्महत्या मामले में पुलिस ने कथित सुसाइड नोट मिलने के बाद अमित को आरोपी बनाकर गिरफ्तार कर लिया था। रायगढ़ नगर निगम के पार्षदों की ओर से अधिवक्ता संघ से यह अपील की गई थी कि इस मामले में आरोपी की पैरवी अधिवक्ता संघ न करें। ऐसे में आम सभा आहूत कर पार्षदों के आवेदन पर विचार किया गया जिसके बाद अमित के खिलाफ प्रस्ताव पारित करते हुए अधिवक्ता संघ ने यह निर्णय लिया था कि इस मामले में कोई भी अधिवक्ता उनकी ओर से पैरवी नहीं करेगा।

पुनर्विचार याचिका पर अधिवक्ताओं ने आमसभा में लिया यह निर्णय अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रमेश शर्मा को पत्रकार अमित पांडे के माता-पिता की ओर से एक आवेदन प्राप्त हुआ था, जिसमें अपने बेटे की ओर से पूर्व में अधिवक्ता संघ की ओर से चलाए जा रहे आंदोलन के विरोध में की गई टिप्पणियों के लिए क्षमा मांगते हुए न्यायालय में पार्षद के आत्महत्या मामले में अमित के खिलाफ चल रहे मामले में न्याय दिलाने की बात कही गई थी और यह अनुरोध किया गया था कि अधिवक्ता संघ पूर्व में लिए गए अपने निर्णय पर पुन: विचार करे और अमित के खिलाफ पैरवी नहीं किए जाने को लेकर पारित किया गया। पूर्व का निर्णय खारिज किया जाए।

इस आवेदन पर अधिवक्ता संघ की ओर से आम सभा में अधिवक्ता सदस्यों के विचार आमंत्रित किए गए, जिसमें कई अधिवक्ताओं की ओर से यह कहा गया कि पूर्व में लिया गया निर्णय यथावत रखा जाए जबकि किसी भी व्यक्ति को आरोप सिद्ध होने के पहले आरोपी नहीं मानने की दलील देते हुए सीनियर एडवोकेट सत्येंद्र सिंह, आशीष मिश्रा, रसिक चंदेल, सुनील शर्मा, प्रवीण त्रिपाठी प्रदीप राठौर ने पत्रकारों के अनवरत सहयोग को याद दिलाते हुए और उन्हें अपना हितैषी बताते हुए पूर्व प्रस्ताव को निरस्त कर अमित पांडे की ओर से अधिवक्ताओं के पैरवी पर लगी रोक को हटाए जाने की मांग की गई।

सीनियर एडवोकेट विष्णु सेवक गुप्ता आम सभा में अपनी बात रखते हुए कहा कि अधिवक्ताओं की ओर से गठित संघर्ष समिति के मीडिया प्रभारी से भी इस विषय पर उनका पक्ष जानना चाहिए जिस पर प्रवीण त्रिपाठी ने अधिवक्ताओं के आंदोलन में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका के संबंध में अपनी बात रखते हुए पत्रकार अमित पांडे के खिलाफ पूर्व में पारित प्रस्ताव को करने की बात रखी गई। तमाम तर्कों और सदस्यों के विचारों पर गौर करते हुए आम सभा में बहुमत के आधार पर अमित पांडे के पक्ष में निर्णय पारित कर दिया गया।

ज्ञात हो कि अधिवक्ताओं की ओर से भ्रष्टाचार के विरुद्ध आंदोलन जारी है, 11 फरवरी को आंदोलन की शुरुआत हुई थी और पिछले 1 सप्ताह से भी ज्यादा समय से क्रमिक भूख हड़ताल किया जा रहा है जो आज भी जारी रहा और आगे भी मांगे पूरी नहीं होने तक जारी रहेगा। बुधवार को क्रमिक भूख हड़ताल की इस कड़ी में सुश्री मंजू लता होता, मेदनी मिश्रा , जय कुमार मालाकार, टंकेश्वर प्रसाद चौधरी, धवल किशोर गुप्ता शामिल थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news