रायगढ़

शिक्षक के सूने मकान में चोरी
27-Apr-2024 4:36 PM
शिक्षक के सूने मकान में चोरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 27 अप्रैल। 
अज्ञात चोरों ने शिक्षक के सूने मकान का ताला तोडक़र आलमारी में रखे नगदी रकम समेत हजारों रूपये के सोने- चांदी के जेवरात की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पीडि़त की शिकायत के बाद पुलिस ने चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उनकी पतासाजी में जुट गई है। मामला खरसिया चौकी क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार राधेश्याम डनसेना (61) ने खरसिया चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह ग्राम सुखदा (डमरा) में शिक्षक है, करीब 03 साल से वह खरसिया में स्थित आदर्श कालोनी ग्राम महका योगेन्द्र वैष्णव के मकान में परिवार सहित किराये में रहता है। कुछ दिन पूर्व वह परिवार सहित गृह ग्राम में आयोजित रामसप्ताह यज्ञ में शामिल होने गया था।

24 अपै्रल की सुबह करीब 07 बजे योगेन्द्र वैष्णव ने राधेश्याम डनसेना को फोन करके बताया गया कि उनके मकान का दरवाजा टूटा हुआ है। जिसकी सूचना मिलते ही राधेश्याम डनसेना मौके पर पहुंचा तो देखा कि कमरे का आलमारी का लाकर टुटा हुआ था। घर का सारा सामान बिखरा हुआ था आलमारी के लाकर में रखे 02सोने का इयरिंग वजनी करीब 02 ग्राम कीमती करीब 10 हजार, 01सोने का लॉकेट वजनी करीब 02 ग्राम कीमती करीब 10 हजार, 01सोने का नाक की नथनी वजनी करीब 01 ग्राम कीमती करीब 5 हजार, 03 जोड़ी चांदी का पायल वजनी करीब 10 तोला कीमती करीब 6 हजार, चांदी सिक्का 03वजनी करीब 03 तोला कीमती करीब 18 सौ, चांदी की अंगुठी, 01 तोला कीमती करीब 600 सौ रूपये, चांदी का बिछिया 04 जोड़ी वजनी करीब 01 तोला कीमती करीब 6 सौ रूपये, नगदी रकम 45 हजार रूपये नहीं था।

अंदेशा जताया जा रहा है कि अज्ञात चोर द्वारा 23 अपै्रल की रात 12 से 01 बजे के मध्य अज्ञात चोर घर का दरवाजा का कुंदा तोडक़र घर में प्रवेश कर आलमारी में रखे 34 हजार रूपये कीमती का सोने चांदी का जेवरात एवं नगदी रकम 45 हजार को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था।

पीडि़त की शिकायत के बाद खरसिया पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 380, 457 के तहत मामला दर्ज करते हुए पूरे मामले को जांच में ले लिया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news