रायगढ़

ट्रांसफार्मर में लगी आग, 3 बाइक खाक
26-Apr-2024 9:06 PM
ट्रांसफार्मर में लगी आग, 3 बाइक खाक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 26 अप्रैल। जिला मुख्यालय में शुक्रवार की सुबह उस वक्त अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई जब सडक़ किनारे लगे एक साथ लगे दो ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई। इस आग की चपेट में आने से ट्रांसफार्मर के नीचे खड़ी तीन मोटर सायकल के अलावा के अलावा पास के घर में भी आग लग गई। घटना की जानकारी के बाद फायर बिग्रेड को घटना से अवगत कराया गया जिसके मौके पर पहुंचने के बाद कई घंटों बाद आग पर काबू पाया जा सका।

जानकारी के अनुसार गुरूवार की सुबह शहर के हटरी चौक के पास सडक़ किनारे लगे ट्रांसफार्मर में आग लग गई। देखते ही देखते इस आग ने भयावह रूप अख्तियार कर लिया और फिर ट्रांसफार्मर के नीचे खड़ी तीन मोटर सायकल इसकी चपेट में पूरी तरह जलकर खाक हो गई। अचानक लगी इस आग से क्षेत्र के लोगों भय व दहशत का माहौल निर्मित हो गया जिसके बाद उन्होंने इस घटना की जानकारी तत्काल फायर बिग्रेड के अलावा विद्युत विभाग के अधिकारियों को दी।

क्षेत्र के लोगों ने बताया कि फायर बिग्रेड की टीम को सूचना देने के बाद करीब आधे घंटे बाद वह मौके पर पहुंची तब तक आग भयंकर रूप अख्तियार कर चुकी थी, जिसकी लपटे करीब 20 फीट तक पहुंच चुकी थी साथ ही साथ आग ने ट्रांसफार्मर के बगल में स्थित एक मकान के सामने के हिस्से को भी अपनी चपेट में ले लिया था। फायर बिग्रेड की टीम ने करीब एक घंटे के मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। जिस जगह यह आग लगी उस स्थल में दिन भर काफी चहल पहल रहती है। गुरूवार की सुबह इस आगजनी की घटना के बाद इस मार्ग में वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद हो गया था जिससे शहर में जाम की स्थिति से लोगों को जूझना पड़ा।

नाराज व्यापारी ओपी चौधरी से मिले

आगजनी की घटना के बाद हटरी चौक के नाराज व्यापारियों ने मौके पर पहुंचे रायगढ़ विधायक एवं वित्त मंत्री ओपी चौधरी से कहा कि यहां चौक में पहले से ही ट्रैफिक व्यवस्था ट्रांसफार्मर के चलते प्रभावित होती है, और घर व दुकान के पास लगे विद्युत ट्रांसफार्मर से फिर बड़ी घटना हो सकती है इसलिये यहां लगे ट्रांसफार्मर को अन्यत्र लगाये जाने की मांग की गई। व्यापारियों की बात सुनने के बाद ओपी चौधरी ने कहा कि वे हर संभव व्यापारियों की मदद करेंगे। साथ ही साथ विद्युत विभाग से चर्चा करने के बाद वैकल्पिक जगह खोजकर ट्रांसफार्मर को शिफ्टिंग कराने का भी प्रयास करेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news