रायगढ़

लोगों का झुकाव भाजपा की तरफ, इस बार सभी 11 सीट जीतेंगे- साय
27-Apr-2024 2:57 PM
लोगों का झुकाव भाजपा की तरफ, इस  बार सभी 11 सीट जीतेंगे- साय

कहा- अब तक 25 हजार से भी अधिक कांग्रेसी भाजपा में हो चुके हैं शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 27 अप्रैल।
 छत्तीसगढ़ में 11 लोकसभा सीटों के लिये दूसरे चरण का मतदान संपन्न होने के बाद तीसरे चरण में बीजेपी की सीटों की संख्या बढ़ाने के लिये छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय लगातार दौरे में है, और शुक्रवार को वे रायगढ़ जिले के लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र में स्थित तमनार ब्लॉक पहुंचे। जहां उन्होंने हाईस्कूल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए लोकसभा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया को जीताने की अपील की है।

आमसभा के बाद मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव का प्रदेश में प्रदेश के कांकेर, राजनांदगावं और महासमुद दूसरे चरण का मतदान हुआ। तीसरे चरण का चुनाव रायगढ़ में 7 मई को होने जा रहा है और हम यहां तमनार में राधेश्याम राठिया के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिये आये थे। पहले चरण में बस्तर में हुए चुनाव में बीजेपी जीत रही है और आज भी लोगों का रूझान भाजपा की ओर है। इस बार निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीट भाजपा जीत रही है। 

लगातार जन सभा और मुद्दों के लेकर उठ रहे सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जनसभाओं में लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है। हर जगह हो रहे सभाओं में भारी संख्या में कांगे्रसी भाजपा प्रवेश कर रहे हैं।

हमको लगता है कि अब तक 25 हजार से भी अधिक कांगे्रसी भाजपा में शामिल हो चुके हैं। कांगे्रस पार्टी में पूरा बिखराव है, और तो और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जो बीते पांच साल सत्ता में रहे, उनके घर में भी बिखराव है उनकी भाभी सीमा बघेल भी दुर्ग में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा में शामिल हुई हैं। बड़े-बड़े लोग कांगे्रस पार्टी को छोडक़र भाजपा में प्रवेश कर रहे हैं और कांगे्रस मुद्दा विहीन हो गई है और जनता को भम्र में डालने के लिये उल-जुलूल बात कर रही है।

मुख्यमंत्री के भगवान को धन्यवाद किया कि भूपेश बघेल राजनांदगांव से चुनाव लड़ रहे है। इस सवाल पर उन्होंने कहा कि हम धन्यवाद इसलिये कह रहे हैं कि उन्होंने पांच साल छत्तीसगढ़ के लोगों को छलने का काम किया, ठगने का काम किया और आज वे राजनांदगांव से कांगे्रस के प्रत्याशी हैं। उनके ऊपर महादेव सट्टा एप में 508 करोड़ प्रोटेक्शन मनी लेने का आरोप है। जिसमें एफआईआर हुआ है तो निश्चित रूप से उनके इस चेहरे से हमें लोकसभा चुनाव लडऩे में आसानी हो रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news