रायगढ़

स्टेशन में वसूली, पार्किंग संचालक पर 25 हजार जुर्माना
26-Apr-2024 4:40 PM
स्टेशन में वसूली, पार्किंग संचालक पर 25 हजार जुर्माना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 26 अप्रैल।
रेलवे प्रशासन द्वारा स्टेशनों में यात्रियों के वाहनों के सुरक्षित पार्किंग व्यवस्था हेतु पार्किंग स्टैंड का प्रावधान किया गया है जहां वे यात्रा के दौरान रेलवे प्रशासन द्वारा निर्धारित शुल्क का भुगतान के साथ अपने वाहनों को खड़ा कर निश्चित यात्रा कर सके। पार्किंग का संचालन पार्किंग संचालकों द्वारा किया जाता है। पार्किंग के बेहतर संचालन प्रबंधन हेतु रेलवे अधिकारियों द्वारा नियमित निरीक्षण किया जाता है ताकि यात्रियों को अपनी वाहनों को रखने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

रेलवे प्रशासन को विभिन्न समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारी हुई कि रायगढ़ पार्किंग संचालक द्वारा ड्रॉप एंड गो व सर्कुलेटिंग क्षेत्र में भी पार्किंग शुल्क वसूली के साथ बदसलूकी की जा रही है। इसके संज्ञान में आते ही वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग कुमार सिंह द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुये इसकी जांच कराई गई तथा रायगढ़ पार्किंग संचालक पर 25 हजार रुपए का अर्थदण्ड आरोपित किया गया। साथ ही भविष्य में ऐसी शिकायतें मिलने पर इससे भी कठोर दंडात्मक कार्रवाई करने के साथ ही पार्किंग टेंडर को निरस्त करने की चेतावनी दी गई। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग कुमार सिंह द्वारा रायगढ़ स्टेशन के पार्किंग स्टैंड का लगातार औचक निरीक्षण करने का निर्देश भी सर्व संबंधितों को दिया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news