रायगढ़

ऑपरेशन मुस्कान: एक और लापता नाबालिग बालिका बरामद
16-Apr-2022 5:34 PM
ऑपरेशन मुस्कान: एक और लापता नाबालिग बालिका बरामद

मेला दिखाने के बहाने भगा ले गया था आरोपी, पत्थलगांव से बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 16 अप्रैल।
शुक्रवार को घरघोड़ा पुलिस ने गुम नाबालिग को पत्थलगांव से बरामद किया। आरोपी को पॉक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।
एसपी अभिषेक मीना द्वारा गुम नाबालिगों की पतासाजी के लिये चलाये जा रहे ‘ऑपरेशन मुस्कान’ की स्वयं मॉनिटरिंग करने पर कई थानों में पुराने लंबित मामलों का निकाल किया जा चुका है, वहीं थाना घरघोड़ा में गुम नाबालिग से संबंधित पुराना एक ही मामला लंबित है। शेष सभी 363 के दर्ज मामलों के गुम नाबालिगों को घरघोड़ा पुलिस खोज निकाली है। गत दिनों घरघोड़ा पुलिस गुम नाबालिगों की पतासाजी में दिल्ली और कोरबा रवाना हुई थी दोनों ही मामलों में पुलिस के हाथ सफलता आई है।

पुलिस के अनुसार 12 अपै्रल को बालिका की मां थाना घरघोड़ा आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसकी नाबालिग लडक़ी (15 वर्ष) 11 अपै्रल की सुबह 5 बजे घर से निकली है, जो वापस नहीं आई, जिसे आसपास रिश्तेदारी में काफी पता तलाश की, पर नहीं मिली। महिला उसकी नाबालिग लडक़ी को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला फुसलाकर कहीं भगा ले जाना आशंका व्यक्त की थी। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर धारा 363 कायम कर थाना प्रभारी घरघोड़ा द्वारा उच्चाधिकारियों को अपराध की सूचना दी गई।

पुलिस अफसरों के मार्गदर्शन में टीआई घरघोड़ा अमित सिंह ने पुलिस टीम तैयार कर तत्काल अपहृता की पतासाजी में लगाया। अपहृता का कोरबा क्षेत्र में रहना पता चलने पर तत्काल टीम कोरबा रवाना किया गया। जहां घरघोड़ा पुलिस टीम की भनक लगने पर आरोपी युवक बालिका को अन्यत्र लेकर भाग गया। पुलिस टीम संदेही युवक एवं अपहृता की पतासाजी में लगी रही जिनके अथक प्रयास बाद अपहृता व संदेही युवक को 14 अपै्रल को बी.टी.आई. चौक पत्थलगांव में पकड़ा गया।

अपहृता एवं आरोपी को थाना लाया गया, जहां अपहृता का महिला पुलिस अधिकारी से कथन कराया गया जो अपने कथन में बताया कि 11 अपै्रल को आरोपी प्रकाश झरिया इसे मेला देखने साथ में चलने को कहने पर अकेले जाने मना की, पर आरोपी जबरन उसे मोटर सायकल में बैठाकर धरमजयगढ़ ले गया, जहां से बहला फुसलाकर कोरबा ले गया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया।

 पुलिस टीम के कोरबा आ जाने की भनक पर आरोपी उसको लुथरा सरीफ, बलौदा जिला जांजगीर ले गया। जहां पुलिस टीम एवं बालिका के परिजनों दोनों को साथ देख लिये। आरोपी मोटर सायकल में बालिका (अपहृता) को बैठा कर पत्थलगांव तरफ ले रहा था, जिसे घरघोड़ा पुलिस द्वारा बी.टी.आई. चौक पत्थलगांव में पकडा गया।

पीडि़ता अपहृता को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। पीडि़ता के कथन उपरांत आरोपी प्रकाश झरिया (23) थाना घरघोड़ा से बारिकी से पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार किया जाकर घटना में प्रयुक्त एक मोटर सायकल क्र. सीजी-13-ए.पी.-9033 को  जब्त किया गया तथा आरोपी को धारा 363 ़ 366,376 भा.द.वि. एवं 4,6 पॉक्सो एक्ट के तहत्  गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। अपहृता एवं आरोपी को पुलिस टीम द्वारा महज 48 घंटे के भीतर बालिका को बरामद कर आरोपी की गिरफ्तारी की गई।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news