रायगढ़

सिक्युरिटी एजेंसी में पार्टनर बनाने का झांसा दे 40 लाख की ठगी,भोपाल से गिरफ्तार
16-Apr-2022 7:57 PM
सिक्युरिटी एजेंसी में पार्टनर बनाने का झांसा दे 40 लाख की ठगी,भोपाल से गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 16 अप्रैल। सिक्युरिटी एजेंसी में पार्टनर बनाने का झांसा देकर 40 लाख रूपये की ठगी करने वाले आरोपी को  कोतवाली पुलिस की टीम ने भोपाल से गिरफ्तार कर रायगढ़ लाया।

पुलिस के अनुसार चार दिन पहले थाना सिटी कोतवाली रायगढ़ में 11 अपै्रल को हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड मिलूपारा तमनार के सुरक्षा प्रबंधक हुकम गिरी गोस्वामी द्वारा अनावेदक हरजीत सिंह सेठी निवासी होशंगाबाद एमपी (एमपी) के विरूद्ध नयी सिक्यूरिटी एजेंसी मे हिस्सेदारबनाने का झांसा देकर 40 लाख रूपये की धोखाधड़ी करने के संबंध में आवेदन दिया गया है। आवेदन पर अनावेदक हरजीत सिंह सेठी पर धारा 406, 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर द्वारा इस ठगी की जानकारी पुलिस अधीक्षक को दिये जाने पर पुलिस अधीक्षक श्री मीना डायरी लेकर टीआई नागर को आफिस बुला गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा डायरी का समीक्षा कर थाना प्रभारी को आरोपी के बैंक डिटेल निकलवाने एवं सारे सबूत जुटाकर शीघ्र एक टीम मध्य प्रदेश रवाना करने का निर्देश दिया गया।

टीआई कोतवाली मनीष नागर द्वारा आरोपी हरजीत सिंह सेठी के बैंक अकाउंट की जानकारी प्राप्त करने पर आरोपी द्वारा 40 लाख रुपए लेकर धोखाधड़ी व अमानत में खयानत करना पाया गया जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार आरोपी की पतासाजी अनुसंधान के सिलसिले में उप निरीक्षक नंदलाल पैंकरा के हमराह एक टीम मध्य प्रदेश रवाना  किया गया। जहां आरोपी की पतासाजी कर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने शिकायतकर्ता प्रार्थी से हुकम गिरी गोस्वामी से 40 लाख रूपये लेना स्वीकार किया किन्तु अनुसंधान में सहयोग नहीं कर रहा था जिसे दूसरे दिन पुलिस टीम द्वारा उसके कार्यालय के पते भोपाल में गिरफ्तार कर स्थानीय न्यायालय भोपाल को आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना देकर ट्रांजिट रिमांड प्राप्त कर रायगढ़ लाया गया है।

आरोपी हरजीत सिंह सेठी उम्र 58 वर्ष निवासी बी 141 निरुपम रॉयल पंप जटखेड़ी होशंगाबाद रोड भोपाल मध्यप्रदेश को कल थाना कोतवाली के धारा 406, 420 में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी पतासाजी, गिरफ्तारी में टीआई मनीष नागर, एसआई नंदलाल पैंकरा, हेड कांस्टेबल नंद कुमार सारथी, श्याम देव साहू का सराहनीय भूमिका रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news