रायगढ़

बस में रांची से अफीम लेकर आ रहा परिचालक रायगढ़ में गिरफ्तार
16-Apr-2022 7:58 PM
बस में रांची से अफीम लेकर आ रहा परिचालक रायगढ़ में गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 16 अप्रैल। पजूटमिल पुलिस ने महेन्द्रा बस में रांची से चोरी छिपे अफीम ला रहे आरोपी को जूटमिल चौकी के सामने नाकेबंदी पाइंट लगाकर पकड़ा गया है। आरोपी से करीब 750 ग्राम अफीम कीमती 75,000 रूपये का जब्त किया गया है। आरोपी पर एनडीपीएस की कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है।

जानकारी के मुताबिक 13-14 अपै्रल की रात्रि गस्त के दौरान चौकी प्रभारी जूटमिल निरीक्षक उत्तम साहू को उनके सक्रिय मुखबिर से सूचना मिली कि रांची से रायपुर तक चलने वाली महेन्द्र बस क्रमाक सीजी 04 एन.ए. 7915 का परिचालक मादक पदार्थ अफीम लेकर रांची से निकला है। सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कर गस्त कर रहे चैकी स्टाफ को महेन्द्र बस के रूट पर नाकेबंदी लगाने का पाइंट दिया गया एवं चैकी प्रभारी बस के इंतराह में थे  कि बस के चैकी के समीप से गुजरने की सूचना पर चौकी प्रभारी के नेतृत्व वाली एक टीम द्वारा चौकी के सामने मेन रोड़ पर रायपुर जा रही महेन्द्रा बस क्रमाक सीजी 04 एन.ए.-7915 को रायगढ शहर के तरफ से आते देख रोककर वाहन के परिचालक संगम शुक्ला को तलब कर मुखबिर सुचना की जानकारी दिया गया और उसके तथा बस की तलाशी लिया गया। बस की तलाशी दौरान परिचालक सीट के नीचे दो अलग- अलग पैकेट जिसमे से एक पैकेट छोटा दूसरा थोड़ा बडा रखा हुआ था जिसकी पहचान पर मादक पदार्थ अफीम होना पाया गया  जिसका वजन कराने पर दोनों पैकेट में 750 ग्राम अफीम कीमत करीब 75,000 रूपये का पाया गया।

 बस चालक एवं यात्रा कर रहे यात्रियों तक को परिचालक के अफीम लाने की जानकारी नहीं थी। अफीम तस्करी कर रहे आरोपी संगम शुक्ला (47) हटवा थाना शाहपुर जिला रीवा हाल मुकाम कालीनगर पंडरी रायपुर पर चौकी जूटमिल थाना कोतवाली में धारा 18(बी) एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई कर आरोपी को विशेष न्यायाधीश रायगढ़ के कोर्ट रिमांड पर भेजा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news