रायगढ़

शिवानी को स्वर्ण पदक
27-Apr-2022 4:58 PM
शिवानी को स्वर्ण पदक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 27 अप्रैल।
अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के तृतीय दीक्षांत समारोह में शहर की प्रतिभा शिवानी ठेठवार स्वर्ण पदक से सम्मानित हुई।
वह शिव कुमार-दुर्गा ठेठवार की सुपुत्री है। जिनकी प्रारंभिक शिक्षा मोना माडर्न स्कूल सारंगढ़ स्नातक बीएससी माइक्रोबाइलोजी, सीपीएम कॉलेज सारंगढ़ 2018 प्रथम स्थान स्नातकोत्तर एमएससी माइक्रोबाइलोजी, सीएमडी. पोस्ट ग्रैजुएट कॉलेज, बिलासपुर 2020 प्रथम स्थान।

ज्ञात हो कि  अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय का तृतीय दीक्षांत समारोह कार्यक्रम, बीआर यादव अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम मे आयोजित किया गया था।
 समारोह मे विश्व विद्यालय की ओर से 151 स्वर्ण पदक, शीर्ष स्थान पर प्राप्त छात्र छात्राओं को दिया गया। दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू रहे, अध्यक्षता राज्यपाल, कुलाधिपति अनुसुईया उइके ने की। समारोह में संघ लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. पी.  के. जोशी व उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, धर्मजीत सिंह, शैलेश पाण्डेय विधायक शामिल हुए।

विदित हो कि सारंगढ़ की छात्रा शिवानी ठेठवार ने सीएमडी कॉलेज बिलासपुर एमएससी माइक्रोबाइलोजी विभाग सत्र 2019-20 को विश्वविद्यालय मे सर्वोच्च अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त करने पर स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया गया। भविष्य मे वह अपने पिता की तरह अच्छी शिक्षक बनना चाहती है। पीएचडी करने की इच्छा रखती है। उनके पिता शिव कुमार ठेठवार वर्तमान में प्राथमिक शाला सेमरापाली सालर में पदस्थ है।

इनके इस सम्मान प्राप्त होने पर सारंगढ़ में हर्ष व्याप्त है। इस कामयाबी पर अरुण मालाकार, अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी रायगढ़, सूरज तिवारी, प्रमोद मिश्रा, बबलू बहिदार ने शुभकामनाए दी है। सीपीएम कॉलेज के चेयरमैन  किरण जायसवाल ने भी शुभकामनाए दी है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news