रायगढ़

नियामक आयोग का जिंदल को अपने पार्क के 5 उद्योगों को बिजली आपूर्ति के आदेश
28-Apr-2022 3:21 PM
नियामक आयोग का जिंदल को अपने पार्क के 5 उद्योगों को बिजली आपूर्ति के आदेश

  आर्थिक नाकेबंदी स्थगित, ओपी जिंदल इंडस्ट्रियल पार्क का नाम अब पूंजीपथरा इंडस्ट्रियल पार्क  
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 28 अप्रैल।
विद्युत नियामक आयोग ने 24 घंटे में पार्क के पांच उद्योगों को  बिजली आपूर्ति करने का आदेश दिया है। आयोग के आदेश के बाद आर्थिक नाकेबन्दी स्थगित कर दी गई है। ओपी जिंदल इंडस्ट्रियल पार्क का नाम बदलकर पूंजीपथरा इंडस्ट्रियल पार्क किया गया।

ओपी जिंदल इंडस्ट्रियल पार्क पूंजीपथरा में मौजूद चार दर्जन उद्योग व जिंदल प्रबंधन के मध्य चल रही तकरार के मध्य दो नए घटनाक्रम सामने आने की जानकारी सामने आई है। पहले घटनाक्रम में नियामक आयोग ने पांच उद्योगों को 24 घंटे के अंदर तत्काल डिमांड कांटेक्ट दर पर बिजली आपूर्ति का आदेश दिया। इसकी जानकारी विद्युत नियामक आयोग की अधिकृत बेबसाइट पर अपलोड भी कर दी गई है।  

एनआर टीएमटी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, एनआर स्टील फेरो प्राइवेट लिमिटेड, अजय इन्गार्ड प्राइवेट लिमिटेड, निर्मलानंद स्टील प्राइवेट लिमिटेड, तिरुमाला बालाजी एलॉयस प्राइवेट लिमिटेड इन पांच उद्योगों के द्वारा विद्युत नियामक आयोग में जिंदल द्वारा विद्युत आपूर्ति रोके जाने पर 22 अप्रैल को याचिका दायर की। जिस पर विचार करते हुए इन उद्योगों के पक्ष में फैसला सुनाते हुए आयोग ने जिंदल समूह को 24 घंटे में अंदर विद्युत आपूर्ति का आदेश जारी किया। विद्युत की दर उद्योग व जिंदल के मध्य तय डिमांड कांटेक्ट के अनुसार रहेगी।
 

इस मामले को लेकर जिंदल ने भी बयान जारी करते हुए कहा था कि समझौते के अनुसार विद्युत आपूर्ति की जा रही है।
विद्युत नियामक आयोग के आदेश के बाद इंडस्ट्रियल पार्क संघ ने शुक्रवार को होने वाली आर्थिक नाकेबंदी स्थगित की गई है। संघ के अन्य उद्योगों को विद्युत आपूर्ति किये जाने को लेकर जिंदल प्रबधन के रुख को देखते हुए आगे की रूपरेखा बनाई जाएगी।
दूसरे घटनाक्रम में जिंदल प्रबंधन ने ओपी जिंदल इंडस्ट्रीयल पार्क का नाम बदलकर पूंजीपथरा इंडस्ट्रियल पार्क कर दिया। जिंदल प्रबंधन द्वारा इस संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई, वहीं नाम बदलने के पीछे यह बताया जा रहा है कि इस लड़ाई में स्वर्गीय ओम प्रकाश जिंदल का नाम व साख पर कोई बट्टा न लगे, इसलिए इसका नाम बदला गया होगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news